अमरावती

6 फरवरी को स्वास्थ्य जांच व मार्गदर्शन शिविर

धन्वंतरी अस्पताल व पुरुषोत्तम बजाज मित्र मंडल का आयोजन

अमरावती/दि.3 – स्थानीय धन्वंतरी सहकारी अस्पताल व पुरुषोत्तम बजाज तथा मित्रमंडल की ओर से रविवार, 6 फरवरी को सुबह 10 बजे बजाज धर्मशाला, कृष्णा नगर में स्वास्थ्य जांच व मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया है.
शिविर में मूलव्याध, भगंदर सर्जन डॉ.सुभाषचंद्र वार्ष्णेय (आयुर्वेदाचार्य), प्रसूति विशेषज्ञ डॉ.श्वेता घुले तथा डॉ.मोनिका हंतोडकर, बालरोग विशेषज्ञ डॉ.करण हंतोडकर, जनरल सर्जन डॉ.राहुल हंतोडकर, नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ.रचना महल्ले, डॉ.अनूप चांडक, दंतरोग विशेषज्ञ डॉ.ऋषिका जयस्वाल, नाक-कान-गला विशेषज्ञ डॉ.प्रीति दुधे, ऑर्थोपैडिक डॉ.चेैतन्य चिखले, पैथालॉजी डॉ.उल्हास संगई (रक्त व मूत्र जांच में 50 प्रतिशत छूट) अपनी सेवाएं देेंगे. इस शिविर का शहरवासियों से लाभ लेने का अनुरोध पुरुषोत्तम बजाज व मित्रमंडल व्दारा किया गया है. शिविर में पंजीयन शुल्क 20 रुपए रखा गया है.

Back to top button