अमरावती

साईबाबा विद्यालय में स्वास्थ्य जांच शिविर

227 विद्यार्थियों ने लिया लाभ

अमरावती/ दि. 6-स्थानीय तखतमल श्रीवल्लभ होमियोपॅथिक वैद्यकीय महाविद्यालय व अस्पताल के कम्युनिटी मेडीसीन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 30 जून को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक साईबाबा विद्यालय, साईनगर यहां स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया था. शिविर में तज्ञ चिकित्सक विभाग प्रमुख डॉ. पूनम भट्टड व डॉ. वर्षा अग्रवाल, डॉ. ज्योती कलंत्री की टीम ने विद्यालय के कक्षा 8 से 10 वीं के 227 विद्यार्थियों केे स्वास्थ्य की जांच कर नि:शुल्क होमियोपॅथिक औषधोपचार किया.
शिविर में विद्यार्थियों को स्वास्थ्य से संंबंधित विशेषज्ञों द्बारा मार्गदर्शन भी किया गया. इस अवसर पर साईबाबा विद्यालय की मुख्याध्यापिका जयश्री शिरभाते उपस्थित थी. शिविर को सफल बनाने संस्थाध्यक्ष धीरूभाई कोठारी, सचिव राजेश हेडा, प्राचार्या के. एस. जाजू, स्व. प्राचार्य डॉ. सीपी अस्वार, प्रशासकीय अधिकारी अनिता चोपडे, शिविर प्रमुख डॉ. पी. डी. तापडिया व अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों ने अथक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button