अमरावती

टेंभरुसोडा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य जांच शिविर

डॉ. अनिल पटेल का सराहनीय उपक्रम

टेंभरुसोडा/ दि.1– स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में परिसर के आदिवासियों व अन्य नागरिकों की स्वास्थ्य जांच हेतु यवतमाल के प्रसिद्ध डॉ. अनिल पटेल व्दारा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया था. शिविर में 135 लोगों के कान, नाक व गले की जांच की गई. डॉ. अनिल पटेल व उनकी टीम ने नि:शुल्क जांच कर नागरिकों का मार्गदर्शन किया.
शिविर को सफल बनाने में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के वैद्यकीय अधिकारी डॉ. पिंपलकर, डॉ. तेलमोरे, डॉ. चौधरी व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारियों व कर्मचारियों तथा गांव के सुनील कास्देकर, राम दहिकर, उर्मिला धुर्वे, अनिल धुर्वे, सुरेश तोटे, किशोर बेलसरे, उषा बेलसरे, राजेश बेलसरे, कमला धांडे, दिलीप नामदेव, सागर साहित ग्रामवासियों ने अथक प्रयास किए.

Back to top button