अमरावतीमहाराष्ट्र

रमजान से पहले स्वास्थ्य जांच शिविर

वेल केयर पॉली क्लिनिक का आयोजन

यवतमाल /दि.26– रमजान की आमद से पहले सेहद की जांच करवाना आवश्यक होता है. जिसमें विशेष तौर पर शुगर, बीपी और महिलाओं में होने वाली बीमारियों के लिए विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन आज से वेल केयर पॉली क्लिनिक द्वारा किया जा रहा है. इस शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टर परामर्श देंगे और उपचार भी करेंगे.
आज सुबह 10 बजे से कोहिनुर मेडिकल कोहिनुर चौक, पांढरकवडा रोड पर शिविर की शुरुआत कर दी गई है. शिविर मेें सभी बीपी और शुगर के मरीजों की नि:शुल्क जांच की जा रही है. वहीं मिराह क्लिनिकल लैबरोटी द्वारा सभी प्रकार की रक्त जांच पर भारी छूट दी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए डॉ. मो. मुसेव जनरल फिजिशियन होमिओपैथी/कन्सलटेट, डॉ. अनगता मुसैब, बीएचएमएस (नाशिक), सीसीएच, सीजीओ (मुंबई) डॉ. लोकेश छतानी, डीएनबी, एमडी (मेड) से संपर्क करें.

Back to top button