
* भगवान महावीर जन्म कल्याणक के अवसर पर सामाजिक उपक्रम
अमरावती/दि.9-श्री भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव जैन समुदाय द्वारा हर जगह बड़े उत्साह और भक्ति के साथ मनाया जाता है. अभिनंदन पेंढारी मित्र मंडल की ओर से अमरावती मध्यवर्ती कारागृह में रोग निदान शिबीर का आयोजन किया. इस अवसर पर प्रास्तविक में अभिनंदन पेंढारी ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर और भगवान महावीर जन्मदिन के महत्व पर बताते हुए जियो और जीने दो नारे के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होनें कहा कि, इसके तहत अमरावती सेंट्रल जेल में एक रोग निदान शिविर का आयोजन किया. शिविर कार्यक्रम की अध्यक्षता जेल अधीक्षिका कीर्तिताई चिंतामणि ने की और मुख्य अतिथि डॉ. अजय डफले मधुमेह एवं हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉ. महेंद्र गुढे निदेशक ऐक्झान अस्पताल, डॉ. आय. टी गेमनानी, डॉ. प्रज्ञा चौधरी, डॉ. दीपाली भैसे आहार तज्ञ, राजेश पिदडी डायबिटीज एसोसिएशन के जनसंपर्क अधिकारी, रूपेश नगरनाईक एमआर, डॉ. माधव घोपरे, विलास भोईटे उप अधीक्षक, पुरूषोत्तम मुंदड़ा, अनिल सुराणा, गिरी, ललित मुंढे, संजय गोलप, मंगेश जांभुलकर, वैशाली मोहोड़, हेमंत लावले, आकाश इंगले उपस्थित थे. ऐक्झान अस्पताल, जिला जनरल अस्पताल और डायबिटीज एसोसिएशन के संयुक्त प्रयासों ने इस कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान दिया.
कार्यक्रम के प्रारंभ में श्री भगवान महावीर की प्रतिमा को नमन किया गया. आयोजक अभिनंदन पेंढारी ने सभी अतिथियों का मोतीयों की माला, जैन दुपट्टा और श्रीफल से स्वागत किया. अपने परिचयात्मक भाषण में अभिनंदन पेंढारी ने श्री भगवान महावीर के कार्य और समाज को उनके संदेश पर मार्गदर्शन देते हुए रोग निदान शिविर आयोजित करने के विचार पर विस्तार से प्रकाश डाला. इस अवसर पर डॉ. डफले, डॉ. महेंद्र गुडधे, डॉ. गेमनानी, राजेश पिदडी , अनिल सुराणा, पुरुषोत्तम मुंदड़ा ने अपने दृष्टिकोण से अच्छे स्वास्थ्य का महत्व समझाया और कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए इस तरह के शिविर की आवश्यकता है और यह गर्व की बात है कि अभिनंदन पेंढारी वह काम कर रहे हैं.
कार्यक्रम की अध्यक्षा कीर्तिताई चिंतामणि ने अपने भाषण में आयोजकों को इस स्थान पर इतनी अच्छी पहल करने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि जेल परिसर में रोग निदान शिविर का आयोजन करना अच्छी बात है. अभिनंदन पेंढारी हमेशा इस स्थान पर संतों द्वारा ज्ञानवर्धक कार्यक्रम और वैचारिक प्रवचन आयोजित करते हैं. यह शिविर निश्चित रूप से आज सभी के लिए स्वस्थ जीवन जीने के लिए उपयोगी रहा है. डॉ. दीपाली भैसे ने स्वस्थ आहार कैसा होना चाहिए, इस पर मार्गदर्शन प्रदान किया. इस दौरान जेल के कैदियों और कर्मचारियों ने अपनी जांच कराई और जरूरतमंदों को मुफ्त दवाइयां वितरित की गईं. संचालन अभिनंदन पेंढारी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन अतिरिक्त उपअधीक्षक विलास भोईटे ने दिया.