अमरावतीमहाराष्ट्र

स्व. डॉ. भरत शाह की स्मृति में स्वास्थ्य जांच शिविर

अनेक शिविरार्थियों ने लिया लाभ

अमरावती/दि.12– स्थानीय अरिहंत अस्पताल नवाथे पुल बडनेरा रोड यहां स्व. डॉ. भरत नगीनदास शाह के दूसरे पुण्यस्मरण दिवस पर भव्य स्वास्थ्य जांच व रोग निदान तथा मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किय गया था. सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित शिविर में अनेक शिविरार्थियों ने उपस्थित रहकर लाभ लिया.
इस अवसर पर डॉ. जागृति शाह एमबीबीएस, एमडी (ओबी-जीवाय), डॉ. नुपूर गौरव जगताप एम.एस. (ओबी-जीवाय) ने महावारी की समस्या, पीसीओएस पॉलिसिस्टीक ओवरीज, बंधत्व जांच, इन्फेंक्शन, स्तन जांच की ओर गर्भाशय के ऑपरेशन को लेकर सलाह दी व उपचार किया. वहीं हाई रिस्क पे्रगनेंट महिला की जांच की. उसी प्रकार डॉ. गौरव जगताप, एमडी. (मेडीसीन) द्बारा हृदयरोग, हाई ब्लड प्रेशर, मधुमेह, थायराइड, मलेरिया, किडनी की बीमारी की जांच कर उपचार हेतु मार्गदर्शन किया.
डॉ. श्वेतल राठी एम.डी. (स्कीन) ने त्वचारोग निदान, बालों का झडना, चेहरे पर पिंपल्स, रेडियो सर्जरी, नागिन, कोढ आदि बीमारियों का निदान व उपचार किया. डॉ. स्व. डॉ. भरत शाह के दूसरे पुण्यस्मरण दिवस पर आयोजित नि:शुल्क रोगनिदान, जांच व मार्गदर्शन शिविर का अनेकों शिविरार्थियों ने लाभ लिया.

 

Back to top button