अमरावतीमहाराष्ट्र

वरुड में सफल रहा स्वास्थ्य जांच शिविर

250 से अधिक मरीजों ने लिया लाभ

अमरावती/दि.15– स्थानीय झेनिथ अस्पताल तथा डॉक्टर्स एसोसिएशन ऑफ वरुड व रोटरी क्लब ऑफ वरुड के संयुक्त तत्वावधान के तहत वरुड में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें विदर्भ क्षेत्र के सुप्रसिद्ध डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं प्रदान करते हुए 250 से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच करते हुए उन्हें चिकित्सा सेवा प्रदान की. विगत 11 फरवरी को वरुड के डॉ. पंजाबराव देशमुख सभागार में आयोजित इस शिविर में झेनिथ अस्पताल के संचालक व हृदयरोग तज्ञ डॉ. निरज राघानी, न्यूरोफिजिशियन डॉ. रुपेश माकोडे, गैस्ट्रोसर्जन एवं लेप्रोस्कोपी व इंडोस्कोपी विशेषज्ञ डॉ. मनीष तरडेजा, जॉइंट रिप्लेसमेंट व अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ. संग्राम देशमुख, किडनी रोग व डायलिसिस विशेषज्ञ डॉ. स्वप्निल मोलके, जनरल व क्रिटीकल केअर फिजिशियन डॉ. स्वप्निल रुद्रकार, न्यूरोसर्जन डॉ. स्वप्निल कोथलकर ने अपनी सेवाएं दी. इस शिविर में शामिल मरीजों की बोन डेंसिटी टेस्ट, ब्लड शुगर टेस्ट, लिपीड प्रोफाइल टेस्ट व इसीजी सहित सभी तरह की टेस्ट विदर्भ के ख्यातनाम डॉक्टरों द्वारा नि:शुल्क तौर पर की गई.
इस शिविर को सफल बनाने हेतु रोटरी क्लब ऑफ वरुड के अध्यक्ष नितिन खेरडे, सचिव मंदा चौधरी, पूर्व अध्यक्ष डॉ. सोनाली आंडे सहित डॉ. मनोहर आंडे, संध्या वांदे, डॉ. समता चौधरी, ईश्वरदास शेकापुर, लोकेश अग्रवाल, डॉ. चरण सोनारे, प्रज्वल बोंडे, रोशन कलमकर, संजय शिंदे, महेश बोरकुटे, रुपाली काले, डॉ. रुपाली जैन, डॉ. तृप्ती होले, विजय आडे, सोनल चौधरी, निलेश आंडे, विवेक बुरे, उमेश निस्ताने, सचीन सावरकर, शिंगरवारे सर, रामभाऊ राऊत, दिलीप टाकरखेडे, उमेश कांडलकर ने महत प्रयास किये.

 

Related Articles

Back to top button