अमरावती
प्रगति इंग्लिश स्कूल में स्वास्थ्य जांच

अमरावती/दि.6- जीवन विकास संस्था रहाटगांव व्दारा संचालित प्रगति इंग्लिश स्कूल में रेडियंट सुपर स्पेशालिटी अस्पताल के सहयोग से स्वास्थ्य जांच शिविर संपन्न हुआ. विद्यार्थियों की जांच कर चिकित्सकों ने बच्चों के खान-पान पर अभिभावकों की समस्याओं का निराकरण का भी प्रयत्न किया. डॉ. माधुरी अग्रवाल ने बच्चों को बाहर के खान-पान से दूर रखने और घर का ही भोजन करने प्रोत्साहित करने का अनुरोध पालकों से किया. शिविर का अच्छा प्रतिसाद मिला. बच्चों का वजन, ऊंचाई और स्वास्थ्य जांच की गई. डॉ. अग्रवाल के साथ डॉ. शिवानी काबंले, डॉ. प्रिया तराले, डॉ. सैय्यद साबीर, डॉ. राहुल उपस्थित थे. पूर्व मुख्याध्यापक अशोक चोपडे, मुख्याध्यापिका सौ. प्रीति बजाज, सहायक शिक्षिका सराफ मैडम, पोहोकार मैडम, पाचघरे मैडम, मोरे मैडम व सहयोगी उपस्थित थे.