अमरावती

महिला दिन निमित्त स्वास्थ्य जांच शिविर

महिला बालकल्याण समिति का आयोजन

अमरावती/दि.8 – स्थानीय वल्लभनगर स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में महिला बालकल्याण समिति व विभाग की ओर से 6 मार्च को भव्य स्वास्थ्य जांच शिविर व निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया.
शिविर में प्रमुख अतिथि के रुप में उपमहापौर कुसुम साहू, पूर्व महिला बाल कल्याण समिति सभापति सुनंदा खरड, स्त्री रोग तज्ञ डॉ. वासंती कडू, जनरल फिजिशियन डॉ. सोनु भूतड़ा, डॉ. घनश्याम बाहेती, वंदना अनासने, प्राजक्ता कुबड़े, छाया काले, अरुणा टाले, नंदा श्रीराम, ललिता सूर्यवंशी, कुंदा राऊत, प्रभा कुबड़े व परिसर के नागरिक उपस्थित थे.

Back to top button