अमरावती

मोदी सरकार के सात वर्ष पूर्ण होने पर स्वास्थ्य जांच शिविर

भारतीय जनता पार्टी का आयोजन

बडनेरा/प्रतिनिधि दि.३१ – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल को 30 मई रविवार को सात वर्ष पूर्ण हुए जिसमें भारतीय जनता पार्टी की ओर से बारी समाज सांस्कृतिक भवन यहां नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर व सेवा सत्कार समारोह का आयोजन किया गया था. सर्वप्रथम पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी व पं. दिनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा को पुष्पमाला अर्पित की गई.
उसके पश्चात भाजपा शहर जिला अध्यक्ष किरण पातुरकर, जयंत डेहनकर, प्रा. रविंद्र खांडेकर, मनपा सभागृह नेता तुषार भारतीय, गजानन देशमुख, महापौर चेतन गावंडे, उपमहापौर कुसूम साहू, मंगेश खोडे, मनपा स्थायी समिति सभापति सचिन रासने, बडनेरा भाजपा मंडल अध्यक्ष विरेंद्र ढोबले, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्षा सतनामकौर हुड्डा, किशोर जाधव, लता देशमुख, छाया अंबाडकर का पुष्पगुच्छ प्रदान कर सत्कार किया गया.
इस अवसर पर नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें नागरिकों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की गई साथ ही औषधियों का वितरण नि:शुल्क किया गया. स्वास्थ्य जांच शिविर का 315 मरीजों ने लाभ लिया. इस समय संजय कटारिया, अजय सामंदेकर, शैलेश मेघवानी, अमृत यादव, कुदंन यादव, संजय पांडे, रेखा भुतडा, गंगा अंभोरे, पूजा जोशी, सुनील चरडे, संतोष मिश्रा, विक्की पवार, शरद पवार, सुरेश मोरे, तुषार अंभोरे, निलेश पवार, राजू दाभाडे, रामेश्वर पेटले, बलराम उतमाणी आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button