अमरावती

बजाज धर्मशाला में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

धन्वंतरी सहकारी अस्पताल व पुरुषोत्तम बजाज मित्रमंडल का उपक्रम

अमरावती/दि.7 – नागरिकों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए रविवार को कृष्णा नगर स्थित बजाज धर्मशाला में धन्वंतरी सरकारी अस्पताल व पुरुषोत्तम बजाज मित्रमंडल के संयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें परिसर के 73 नागरिकों की स्वास्थ्य जांच की गई. शिविर का उद्घाटन पूर्व पार्षद तथा अध्यक्ष डॉ. गिरीधारीलाल बजाज के हाथों किया गया. इस अवसर पर पुरुषोत्तम बजाज मित्रमंडल के साथ पूज्य पंचायत रामपुरी कैम्प अध्यक्ष डॉ. इंद्रलाल गेमनानी, मिलनमल जेसवानी, रामचंद्र पिंजानी, डॉ. छाबडिया, केशवदास छाबडिया, प्रताप सोमनानी आदि उपस्थित थे.
कार्यक्रम की प्रस्तावना पूर्व पार्षद पुरुषोत्तम बजाज ने रखी. कार्यक्रम के अध्यक्ष व उद्घाटक गिरधारीलाल बजाज ने इस अवसर पर कहा कि, इस प्रकार के आयोजनों की अब अधिक जरुरत है. कोरोना काल में हमें स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देना होगा. जो लोग आर्थिक रुप से सक्षम नहीं है ऐसे व्यक्तियों को कम खर्च में स्वास्थ्य सेवाएं शिविर व्दारा उपलब्ध होती है और जिसका लाभ उन्हें निरंतर मिलता रहे इसलिए सामाजिक संगठनों की सहायता से परिसर में नियमित रुप से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाना चाहिए. ऐसा भी आवाहन डॉ. गिरधारीलाल बजाज ने किया. शिविर का संचालन व आभार जयप्रकाश पुरस्वानी ने किया. शिविर में धन्वनतरी अस्पताल के पैथालॉजिस्ट डॉ. उल्हास सिंघई व उनकी टीम ने व सुभाष वार्ष्णेय, डॉ. श्वेता घुले, डॉ. राहुल हंतोडकर, डॉ. अनूप चांडक, डॉ. ऋषिका जयस्वाल, डॉ. प्रीति दुधे, डॉ. चैतन्य चिखले ने अपनी सेवाएं दी. शिविर में 73 नागरिकों की स्वास्थ्य जांच की गई. इसी दौरान डॉ. उल्हास सिंघई ने ईश्वरीदेवी अस्पताल में धमार्थ पैथालॉजी लैब शुरु किए जाने की घोषणा की.

Back to top button