अमरावती

मधुमेह दिवस पर कल स्वास्थ्य जांच शिविर

डायबेटिक असोसिएशन व मनपा का आयोजन

अमरावती/दि.13 – विश्व मधुमेह दिवस 14 नवंबर को मनाया जा रहा है. इस निमित्त रविवार 14 नवंबर को मनपा के विभिन्न अस्पतालों सहित जिला सामान्य अस्पताल में सुबह 8.30 से 11 बजे तक मधुमेह जांच शिविर का आयोजन किया गया है. डायबेटिक असो. मनपा, आईएमए,असोसिएशन ऑफ फिजिशियन,पीडीएमसी व इर्विन अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में यह शिविर आयोजित किया गया है. शिविर में करीब 1 हजार डायबेटिक मरीजों की जांच की जाएगी. यह जानकारी पत्रकार भवन में आयोजित पत्रकार परिषद में डॉ. प्रफुल्ल कडू ने दी.
डॉ. प्रफुल्ल कडू ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 नवंबर को विश्व मधुमेह दिवस पर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने समाज के हर वर्ग तक मधुमेह का उपचार पहुंचे, इस संकल्पना पर आधारित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. इसी श्रृंखला में अमरावती में डायबेटिक असो. व मनपा के साथ विभिन्न स्वास्थ्य संगठनों की मदद से 14 नवंबर को मधुमेह जांच शिविर लिया जा रहा है.शिविर में डॉ. रोहित चोरडिया, डॉ. विनित साबू, डॉ. स्वप्निल शिरभाते, डॉ. धवल तेली, डॉ. निखिल बख्तार, डॉ. प्रवीण राठी सेवा देंगे.
शिविर को मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे, असो. के अध्यक्ष डॉ. अजय डफले, सचिव डॉ. मिलिंद जगताप, पीडीएमसी के डीन डॉ. अनिल देशमुख, सीएस डॉ. श्यामसुंदर निकम, आईएमए अध्यक्ष डॉ. दिनेश ठाकरे, सचिव डॉ. संदीप दानखेडे, फिजिशियन अध्यक्ष डॉ. विजय बख्तार भेंट देंगे. यह शिविर दस्तूर नगर, विलास नगर, हैदरपुरा, वडाली मनपा अस्पताल व बडनेरा के मोदी अस्पताल में होगा. इसके अलावा हर माह के पहले रविवार को पीडीएमसी की मदद से चिचफैल के शहरी स्वास्थ्य केंद्र पर नागरिक सुबह 9 से 11 बजे तक मधुमेह की जांच करवा सकेंगे. शिविर की सफलतार्थ डॉ. विनीत साबू, डॉ. विशाल काले, राजेश पिदडी परिश्रम कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button