कल व परसो स्वास्थ जांच शिवीर
रास्ता सुरक्षा अभियानांतर्गत प्रादेशिक परिवहन कार्यालय में आयोजन
अमरावती/दि.02– प्रादेशिक परिवहन कार्यालय अमरावती की ओर से रास्ता सुरक्षा अभियानांतर्गत आटो रिक्षा व स्कूल बस वाहन चालको के लिए स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन कल 2 फरवरी व परसो 3 फरवरी को प्रादेशिक परिवहन कार्यालय के प्रांगण में सुबह 11 बजे किया जा रहा है. इस स्वास्थ जांच शिवीर का लाभ लेने का आवाहन विभाग की ओर से किया गया है.
शिविर के माध्यम से आटो रिक्षा व स्कूल बस वाहन चालकों का बीपी, मधुमेह, नेत्र जांच व हृद्य स्पंदन सहित विभिन्न जांच की जाएगी. इसी दौरान रक्तादान शिविर का आयोजन भी किया गया है. स्वास्थ जांच में वाहन चालकों के बीच गंभीर बिमारी पाई जाने पर उन्हें सिफारिस पत्र देकर जिला सरकारी अस्पताल में आगे की जांच व उपचार हेतु भेजा जाएगा. दिन ब दिन रास्ते पर दुर्घटना का परिणाम बढ रहा है. हर वर्ष लाखों व्यक्ति दुर्घटना में अपनी जान गवा रहे है, वही कई लोग दुर्घटना में अपगत्व का शिकार हो रहे है. ऐसे व्यक्ति व उनके परिवार को आर्थिक व मानसिक परेशानी से लडना पडता है. जिसके लिए प्रादेशिक परिवहन विभाग की ओर से जनजागृती के लिए विभिन्न तरह के उपक्रम चलाए जा रहे है. ’सडक सुरक्षा-जीवन रक्षा ’ यह इस वर्ष का रास्ता सुरक्षा अभियान का घोष वाक्य बनाया गया है. जिसके चलते अभियान चलाया जा रहा है. रास्ता सुरक्षा परिवहन विभाग के महत्तव के जवाबदारी में से एक है. इसके लिए परिवहन विभाग की ओर से रास्ता सुरक्षा संदर्भ में वाहन चालकों व वाहन चलाने वाले को कौशल्य का प्रशिक्षण, स्वास्थ जांच व मार्गदर्शन किया जाता है.