अमरावती

बिहाली में 108 छात्रों की स्वास्थ्य जांच

पीडीएमसी का आयोजन

अमरावती/दि.27– मेलघाट परिसर के आदिवासी गांव बिहाली के पूर्व माध्यमिक शाला में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया. श्री शिवाजी शिक्षण संस्था द्वारा संचालित डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति वैद्यकिय महाविद्यालय व अस्पताल की ओर से 26 अक्टूबर को आयोजित इस शिविर में 108 छात्रों की स्वास्थ्य जांच की गई. राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से यह शिविर अधिष्ठाता डॉ.अनिल देशमुख के मार्गदर्शन में लिया गया. इस समय डॉ.विनिता निस्ताने, डॉ.मृन्मयी देशपांडे, डॉ.सायली मुरकुटे ने छात्रों की स्वास्थ्य जांच की. आदिवासी गांव की स्कूल में इस शिविर का आयोजन करने पर स्कूल की मुख्याध्यापिका कुमुद गडलिंग ने तज्ञ डॉक्टरों एवं रासेयो पदाधिकारियों का आभार माना. शिविर को सफल बनाने के लिए सस्मिताव धंडाले, सिद्धार्थ गाडे, अंकुश राठोड, वर्षा सिसोदे, आशा टांगले, संजय वाटाणे, राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थी प्रतिनिधि, वैष्णवी धर्माले, स्वप्नील पाईकराव व अमोल तेटू ने प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button