अमरावती/दि.4- विदर्भ आयुर्वेद महाविद्यालय व रुग्णालय के चिकित्सकों ने आज शिवकृपा हाईस्कूल जलाराम नगर में कक्षा 5 से 10वीं के कुल 352 विद्यार्थियों की स्वास्थ्य जांच कर उचित सलाह दी. विद्यार्थियों को स्वस्थ्य रहने आहार और व्यायाम का महत्व भी इस समय बतलाया गया. डॉ. नीलेश इंगले, अपूर्वा होले, डॉ. निकिता सोनोने, डॉ. भावना बिडकर, डॉ. सलोनी बुटे, डॉ. सुजीत इंदुरकर, डॉ. अदिबा फारुखी, डॉ. पूनम गोडबोले, डॉ. पूर्वा काखे, डॉ. रश्मी कापगते, डॉ. अभिजीत मानकर, डॉ. अयान खान आदि ने सेवाएं दी. मुख्याध्यापक प्रदीप सहदेवराव नानाटे और शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे. कुछ बीमार विद्यार्थियों को दवाईयां दी गई. उसी प्रकार कुछ दवाईयां लिखकर दी गई. उन्हें बीमारी के विशेषज्ञ चिकित्सकों से मिलने की भी सलाह दी गई.