अमरावती

18 से 22 तक तहसील स्तर पर स्वास्थ्य सम्मेलन आयोजीत

अमरावती/दि.16 – केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय व सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयुष्यमान भारत स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत 18 से 22 अप्रैल के बीच जिले के प्रत्येक तहसील स्तर पर स्वास्थ्य सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है.
इस समयावधि में जिले के हर जिला अस्पताल, उपजिला अस्पताल में स्वास्थ्य सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. शिविर का सभी नागरिकोें को आयुष्यमान भारत स्वास्थ्य कार्ड बना कर दिया जाएगा. इसके लिए आधार लिंक होना, मोबाईल क्रमांक सहित नागरिकों को मोबाईल साथ लाना आवश्यक है. शिबिर में ज्यादा से ज्यादा संख्या में सहभागी होने का आवाहन जिले की पालकमंत्री, सांसद, विधायक, तहसील स्वास्थ्य अधिकारी, जिला शल्य चिकित्सक, वैद्यकीय अधिक्षक व तहसील स्वास्थ्य अधिकारियों ने किया है.

कई बीमारियों का होगा इलाज

शिविर में डिजीटल हेल्थ आईडी हटाना, आयुष्यमान कार्ड वितरण, जांच, उपचार, टेलिकम्युनिकेशन, स्त्री रोग, प्रसुती, स्तनपान, टीकाकरण, बालरोग, परिवार कल्याण कार्यक्रम, काउंसिलिंग, मलेरिया, क्षयरोग, कुष्ठरोग, मोतिया बिंदू, संक्रामक रोग, असंक्रामक रोग, बीपी, शुगर का जल्द निवारण, एचआईवी पर परामर्श, कैन्सर, हृदयरोग, अस्थमा, दंत, कान, नाक, गला, प्लास्टिक सर्जरी, त्वचा व त्वचा विज्ञान, जरूरी रक्त जांच, ईसीजी एक्सरे, आयुर्वेदिक, युनानी, सिध्द होमिओपैथी, अन्य जांच व दवाइयों सहित मुलभूत स्वास्थ्य सेवा से स्वास्थ्य जांच तज्ञों द्वारा मशीनों से जांच की जाएगी.

Related Articles

Back to top button