अमरावतीमुख्य समाचार

गर्मी का असर बढते ही स्वास्थ्य विभाग हुआ सक्रिय

इर्विन, डफरीन व सुपर स्पेशालीटी में एसी व कूलर हुए शुरू

अमरावती/दि.30– इस समय आसमान से मानो आग बरस रही है और तापमान के अकस्मात बढ जाने की वजह से भीषण गर्मी पड रही है. इस बात के मद्देनजर जहां एक ओर स्वास्थ्य महकमे द्वारा सभी नागरिकों से अपने स्वास्थ्य की ओर ध्यान देने का आवाहन किया गया है. वही सरकारी अस्पतालों में इलाज हेतु भरती होनेवाले मरीजों की सुविधा को देखते हुए वहां पर एसी व कूलर लगाये जा रहे है, ताकि सरकारी अस्पतालों के विभिन्न वॉर्डों में तापमान को नियंत्रित रखा जा सके.
बता दें कि, इस समय स्थानीय जिला सामान्य अस्पताल (इर्विन), जिला स्त्री अस्पताल (डफरीन) तथा विभागीय संदर्भ सेवा अस्पताल यानी सुपरस्पेशालीटी हॉस्पिटल के विभिन्न वॉर्डों में कूलर लगाने का काम युध्दस्तर पर जारी है. जिसके तहत डफरीन अस्पताल में अब तक करीब 16 कूलर लगा दिये गये है. वही इर्विन अस्पताल में इस समय कूलर लगाने का काम चल रहा है. इसके अलावा सुपर स्पेशालीटी अस्पताल में 9 कूलर अलग-अलग वॉर्डों में शुरू कर दिये गये है. साथ ही इन सभी अस्पतालों के आयसीयू में एसी पहले से शुरू है और इर्विन अस्पताल में आयसीयू के साथ-साथ बर्निंग वॉर्ड में ठंडक बनाये रखने हेतु एसी व कूलर की व्यवस्था पहले से की गई है.
उल्लेखनीय है कि, विगत कुछ दिनों से तापमान अकस्मात ही उंचा उठना शुरू हो गया है और इस समय पारा 41 डिग्री सेल्सियस के स्तर को पार कर गया है. साथ ही अगले पांच दिनों के दौरान भीषण गर्मी पडने की संभावना मौसम विभाग द्वारा जतायी गई है. ऐसे में सरकारी अस्पतालों में इलाज हेतु भरती रहनेवाले मरीजों की सुविधा को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा इर्विन, डफरीन व सुपर स्पेशालीटी अस्पताल के विभिन्न वॉर्डों में तापमान को नियंत्रित रखने हेतु तमाम आवश्यक कदम उठाये जा रहे है. जिसके तहत इन अस्पतालों के विभिन्न वॉर्डों में अब कूलर लगाकर उन्हें शुरू कर दिया गया है, ताकि वहां पर भरती रहनेवाले मरीजों को ठंडी हवा का लाभ मिल सके.

* पीडीएमसी में 5 अप्रैल से शुरू होंगे कूलर
जहां एक ओर शहर के तीनों प्रमुख सरकारी अस्पतालों में भीषण गर्मी को देखते हुए विभिन्न वॉर्डों में कूलर शुरू कर दिये गये है. वही श्री शिवाजी शिक्षा संस्था द्वारा संचालित डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति मेडिकल कॉलेज से संलग्नित अस्पताल में आगामी 5 अप्रैल को कूलर शुरू किये जायेंगे. इस संदर्भ में अस्पताल प्रबंधन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक विगत वर्ष 15 अप्रैल को अस्पताल में कूलर शुरू किये गये थे. वही इस वर्ष 5 अप्रैल से कूलर शुरू किये जाने का निर्णय लिया गया है. जिसके तहत नये कूलरों की खरीदी करने के साथ-साथ पुराने कूलरों की दुरूस्ती का काम फिलहाल चल रहा है. साथ ही पीडीएमसी में कूलरों की देखभाल व दुरूस्ती का जिम्मा रखनेवाले व्यक्ति ने बताया कि, उसे फिलहाल अस्पताल प्रबंधन द्वारा अस्प्ताल में कूलर शुरू करने को लेकर कोई निर्देश नहीं दिया गया है. जिसकी वजह से अस्पताल में फिलहाल कूलर शुरू नहीं हुए है. निर्देश मिलते ही सभी कूलरों की चेकिंग कर उन्हें दो दिन में शुरू कर दिया जायेगा. साथ ही यह भी बताया गया कि, अस्पताल के आयसीयू में तापमान को नियंत्रित रखने हेतु एसी संयंत्र बराबर काम कर रहे है.

Related Articles

Back to top button