अमरावती

स्वास्थ्य विभाग कायाकल्प योजना में

पापल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

अमरावती/दि.१६- ग्रामीण स्वास्थ्य संस्था ने उत्तम कार्यो की अपनी परंपरा पापल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ने इस बार भी कायम रखी है. राज्य शासन की कायाकल्प योजना में जिले में पापल पीएचसी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है.
शासन की ओर से कायाकल्प योजना में विविध स्वास्थ्य संस्था की जिलास्तरीय व राज्यस्तरीय समिति द्वारा मूल्यमापन करके उन्हें पुरस्कार दिया जाता है. स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में बदलाव कर उच्च दर्जे की स्वास्थ्य सेवा नागरिको को उपलब्ध कर देने का योजना का उद्देश्य है. उत्तम उपचार के साथ ही स्वास्थ्यसेवा व स्नेहपूर्ण वातावरण निर्मिति का प्रयास संस्था द्वारा होना अपेक्षित होता है. उसनुसार कायाकल्प योजना में जिले के ५९ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में से पापल केन्द्र ने पहला स्थान प्राप्त किया है. पापल आरोग्य पथक की उत्तम टीमवर्क यह सफलता का कारण मानी जाती है.

* संस्थात्मक प्रसूति में अव्वल

पापल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उत्तम उपचार पध्दति , स्वास्थ्य की विविध बातों के संबंध में दक्षतापूर्वक कार्रवाई व जनजागृति के कारण विश्वासपूर्ण वातावरण निर्माण करने में सफलता मिली. सन २०२०-२१ इस वर्ष में केन्द्र में ७३ परिवार कल्याण शस्त्रक्रिया हुई तथा २५५ संस्थात्मक प्रसूति हुई. संस्थात्मक प्रसूति का यह प्रमाण जिले में अव्वल है.
पापल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कर्मचारियों ने अच्छी तरह से स्वतंत्र आयुर्वेद उद्यान विकसित किया है. किली पीपल, आवला, शतावरी, गवती चाय इस प्रकार के वनस्पति, फूूल, पेड़ इसके द्वारा उद्यान विकसित किया गया है. जिसके कारण परिसर में प्रसन्न वातावरण होता है. वहा पर एक सेल्फी पॉइंट भी निर्माण किया गया है. मरीजों के लिए व उनके रिश्तेदारों के लिए उत्साह का वातावरण निर्माण करना यह उनका उद्देश्य है.
* उत्तम टीम वर्क
वैद्यकीय अधिकारी डॉ. अशोक लांडगे यह अपने सहयोगियों के साथ केन्द्र में नागरिको को उत्तम सेवा मिले इसके लिए प्रयासरत है. डॉ. दिनकर मुरादे, डॉ. मोबिन खान, डॉ. पुष्पा बकरे, डॉ. शुभम राठोड, औषधी निर्माण अधिकारी अमोल ढेरे, आरोग्य सहायक सुनील दातीर, सूरज अडमाते, स्वास्थ्य सहायिका सुशीला पाटिल, श्रीमती भारती लकडे, आरोग्य सेविका सुमित्रा शेलोकार व राजू गायकवाड, सुनील तेलंगे, विवेक राऊत, योगेश सानप, प्रकाश गौरखेडे, मीनाताई आंधले सहित वाहन चालक व सभी कर्मचारी मिलकर काम करते है.

Back to top button