* जिले में कोरोना के 24 मरीज
अमरावती/दि.25– तीसरी लहर के बाद पहली बार कोरोना पैर पसार रहा है. जिस पर नियंत्रण रखने के लिए टीकाकरण यहीं एकमात्र उपाय होने के कारण स्वास्थ्य विभाग ने दूसरी बार हर घर दस्तक यह अभियान शुरु किया है. इसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा घर-घर जाकर टीकाकरण हेतु जनजागृति की जा रही है. बावजूद इसके जिन्हें केंद्र में संभव नहीं, ऐसे नागरिकों के घर जाकर टीकाकरण करते दिखाई दे रहा है.
जिले में 24 दिनों में 59 कोरोना पीड़ित मरीज दर्ज किये गए है. सद्य स्थिति में 24 सक्रिय मरीज है. इनमें मनपा क्षेत्र व ग्रामीण भाग में प्रत्येकी 12 मरीजों का समावेश है.
जिले में 16 जनवरी 2021 से टीकाकरण की शुरुआत हुई है. इसमें 6 चरणों में टीकाकरण किया जा रहा है. अब तक हेल्थ केअर वर्कर 43,252, फ्रंटलाइन वर्कर 86,506,12 से 14 आयु गुट 76,380, 15 से 18 आयु गट 1,41,909, 18 से 44 आयु गट 17,67,711, 45 से 59 आयु गट8,21,321 व 60 वर्ष से अधिक 6,33,504 ऐसे कुल 36,19,489 नागरिकों का टीकाकरण हुआ है. कोरोना प्रतिबंधक उपाय योजना में टीकाकरण सबसे प्रभावी साबित होने से शासन-प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण का प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं. इसके लिए विविध अभियान चलाये जाने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई.
हर घर दस्तक योजना में जिले के गांव-गांव में टीकाकरण जनजागृति करने के लिए 90 टीमें द्वारा घर-घर में भेंट दे रही है. इनमें आशा व स्वास्थ्य सेविकाओं का समावेश है. जिले में 20,72,062 नागरिकों ने पहला डोस लिया. 15,35,431 नागरिकों ने कोविशिल्ड व 4,84,398 लोगों ने कोवैक्सिन टीका लगवाया. वहीं जिले में 14,91,528 नागरिकों ने दूसरा डोस लिया. इनमें कोविशिल्ड के दूसरे डोस का कालावधि अधिक होने से 62 प्रतिशत लोगों ने दूसरा डोस लिया. टीकाकरण में बूस्टर डोस का प्रमाण नगण्य होने की जानकारी है.
जिले में पहला डोस 85 प्रतिशत से अधिक नागरिकों ने लिया है. 12 से 18 आयु समूह का टीकाकरण का 55 प्रतिशत 55 हुआ. इन लाभार्थियों को केंद्र में जाकर टीकाकरण करना आवश्यक है. स्कूल शुरु होने के बाद टीकाकरण शिविर लिया जाएगा.
– विनोद करंजीकर, जिला समन्वयक, टीकाकरण अभियान