अमरावतीमहाराष्ट्र

दर्यापुर नगर पालिका का स्वास्थ विभाग सलाईन पर

साईनगर जिप शाला परिसर में गंदगी का साम्राज्य

* नागरिकों में तीव्र असंतोष
दर्यापुर /दि.22– साईनगर स्थित जिप शाला परिसर की नालियों की साफसफाई न होने से नागरिकों व विद्यार्थियों के स्वास्थ पर खतरा मंडरा रहा है. नालियों में प्लास्टिक व कचरा भरने से नालियों का पानी रास्ते पर जमा हो रहा है. जिससे मच्छरों का प्रादूर्भाव भी बढ रहा है. जिससे डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियों की संभावना बढ रही है. शहर में पिछले महिने से अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढी है. प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में भी पर्याप्त सुविधा नहीं है. जिसमें नागरिकों द्वारा नगर पालिका स्वास्थ विभाग के प्रति तीव्र असंतोष है.
स्थानीय जिप शाला साईनगर में रास्ते के दोनों ओर नालियों का पानी निकालने के लिए व्यवस्था की गई है, किंतु नालियों में कचरा भर जाने से दुर्गंध फैल रही है और मच्छरों का भी प्रादूर्भाव बढ रहा है. इतना ही नहीं कचरा उठाने के लिए घंटागाडी समय पर न आने से जगह-जगह कचरे का ढेर दिखाई दे रहा है. नप प्रशासन तत्काल स्वच्छता को लेकर उपाययोजना चलाए, ऐसी मांग नागरिकों द्वारा की जा रही है.

Back to top button