अमरावती

रिक्त पदों से परेशान स्वास्थ्य विभाग

जिले के हर सरकारी अस्पताल में डॉक्टर, नर्स, कर्मचारी के पद खाली

अमरावती/ दि.7– जिले के 21 मुख्य सरकारी अस्पताल है. जिसमें उपजिला अस्पताल, ग्रामीण अस्पताल, ट्रामा केयर युनिट तथा महिला अस्पताल का समावेश हेै. जिले में कोई एक भी ऐसा अस्पताल बाकी नहीं है जहां डॉक्टर, नर्स के अलावा अन्य कर्मचारी की कमी न हो. वहां यह सभी पद रिक्त है. पद तो मंजूर है, लेकिन नियुक्तियां नहीं की गई. जिसका खामियाजा सरकारी अस्पताल में इलाज ले रहे मरीजों को उठाने के लिए विवश होना पड रहा है.l
अकेले अमरावती जिला सामान्य अस्पताल इर्विन में कुल 579 पद मंजूर है, इसमें से प्रति श्रेणी के कुल मिलाकर 146 पद रिक्त हैं. इसी तरह जिला महिला सरकारी अस्पताल में भी 212 मंजूर पदों में से 56 पद रिक्त हैं. कर्मचारियों की कमी में आम जनता को सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध सुविधाओं से वंचित रहना पडता है. इसी वजह से गरीब कितना भी बीमार पड जाए, सरकारी अस्पताल में इलाज कराने से कतराता है. रुपए के अभाव में मजबुरी के चलते आना पडता है, लेकिन रिक्त पदों के कारण असुविधाओं का शिकार हो रहे है.

श्रेणी  मंजूर   भरे    रिक्त
1       49     17     32
2       175   143   32
3       765   594   171
4      408    274   134
कुल   1397  1028 369

Related Articles

Back to top button