राज्यमंत्री बच्चू के पत्र से स्वास्थ्य विभाग नींद से जागा
सफाई कर्मचारियों को रोके हुए मानधन का किया वितरण
उमरखेड/ दि.22 – कामगार राज्यमंत्री बच्चू कडू के पत्र से जिला स्वास्थ्य विभाग नींद से जागा और राज्यमंत्री बच्चू कडू व्दारा दिए गए पत्र की दखल लेकर पिछले दो-तीन सालों से ठेकेदारी तौर पर कार्यरत सफाई कर्मचारियों का रुका हुआ मानधन वितरित किया. जिसमें सभी ठेकेदारी तौर पर कार्यरत सफाई कर्मचारियों में उत्साह का वातावरण है. उत्तरवार शासकीय अस्पताल में ठेकेदारी तौर पर सफाई कामगार व ड्रेसर का काम करने वाले कर्मचारियों का दिसंबर 2020 से जनवरी 2022 तक का मानधन रोक लिया गया था.
मानधन न मिलने से इन कर्मचारियों पर आर्थिक संकट मंडरा रहा था. इन सभी कर्मचारियों ने तत्काल मानधन दिए जाने हेतु प्रहार जनशक्ति पार्टी से निवेदन किया था. जिसमें प्रहार जनशक्ति पार्टी के संस्थापक तथा राज्यमंत्री बच्चू कडू ने जिला शल्य चिकित्सक को पत्र दिया और कर्मचारियों को मानधन दिए जाने के निर्देश दिए और प्रहार जनशक्ति पार्टी की ओर से शहर प्रमुख राहुल मोहितवार व्दारा तीव्र आंदोलन का इशारा दिया और उसकी प्रतिलिपि राज्यमंत्री कडू को भिजवायी. राज्यमंत्री कडू ने तत्काल जिला शल्य चिकित्सक को पत्र देकर कार्रवाई के आदेश दिए जिसमें स्वास्थ्य प्रशासन ने सफाई कर्मियों को मानधन का वितरण किया.