स्वास्थ्य मित्रों ने बेमियादी हडताल करने का लिया निर्णय
12 फरवरी से करेंगे राज्यव्यापी कामबंद
* संगठन ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि.21-राज्य तथा केंद्र सरकार की महात्मा फुले जन स्वास्थ्य योजना व प्रधानमंत्री जन स्वास्थ्य योजना का काम करने वाले स्वास्थ्य मित्रों की विविध मांगों पर शासन द्वारा विचार नहीं किया गया, तो 12 फरवरी से बेमियादी हडताल की चेतावनी सी.आई.टी.यू. संलग्न स्वास्थ्य मित्र कर्मचारी संगठन ने दी है.
सोमवार को जिलाधीश सौरभ कटियार को ज्ञापन सौंपते हुए डॉ. डी. एल. कराड ने कहा कि, प्रदेश सचिव किरण ढमढेरे ने एम.आर.टी.यू. व पी.यू.एल.पी. कानून की धारा 24 (1) के तहत आगामी 12 फरवरी से बेमियादी हड़ताल की चेतावनी दी है. इसके पूर्व भी 23 अगस्त को एक दिवसीय कामबंद आंदोलन किया था. उस समय बैठक आयोजित कर समस्याओं पर चर्चा की गई थी. लेकिन चुनावी आचार संहिता से पूर्व समस्याओं का निराकरण होगा, ऐसा आश्वासन अब तक पूरा नहीं हो पाया है. 22 दिसंबर को स्वास्थ्य मित्र कर्मचारी संगठन के नासिक स्थित सीटू भवन में एक दिवसीय अधिवेशन हुआ. इस अधिवेशन में स्वास्थ्य मित्रों की मांगे पूर्ण नहीं होने पर कामबंद आंदोलन करने का निर्णय लिया गया था. अमरावती जिले के स्वास्थ्य मित्रों ने जिलाधिकारी, पुलिस आयुक्त, जिला शल्य चिकित्सक, जिला समन्वयक, व जिला प्रमुख को 20 जनवरी को ज्ञापन सौंपा.
* यह है मांगे
स्वास्थ्य मित्रों को न्यूनतम वेतन कानून के अनुसार 26 हजार स्पेशल अलाउन्स तथा महंगाई भत्ता दिया जाए, हर साल वेतन में 10 प्रतिशत बढोतरी, पेट्रोल अलाउन्स दिया जाए, कानूनी अवकाश, तबादले की नीति रद्द करें, स्वास्थ्य मित्र रमेश पंडित बसणे और गणेश अशोक शिंदे को पुन: काम पर लें आदि मांगों का समावेश है.