अमरावती

तृतीयपंथियों के लिए इर्विन में स्वास्थ्य मार्गदर्शन कक्ष स्थापित

गुरु प्रवीण के हाथों उद्घाटन

अमरावती/दि.30– जिला अस्पताल इर्विन में तृतीयपंथी समुदाय के लिए स्वास्थ्य मार्गदर्शन केंद्र स्थापित किया गया है. इस केंद्र का उद्घाटन जिला शल्य चिकित्सक डॉ.दिलीप सौंदले के मार्गदर्शन में तृतीयपंथियों के गुरु प्रवीण के हाथों किया गया. इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय साखरे, गुरु गुड्डी, हेमंत टोकशा, जिला विधि प्राधिकरण की एड.वरूडकर, अंजलि देशमुख, राजेंद्र साबले, राजेश तुपाने, किंजल रेखा पाटिल, ममता काजल, गुरु मारिया जान, पूजा तेलमोरे, राशी मोगली, खुशी प्रमुखता से उपस्थित थे.
तृतीयपंथी समुदाय को कोई दिक्कत न हो, तथा उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें, इसके लिए यह केंद्र शुरु किया गया है. स्वास्थ्य के अलावा अन्य जानकारी भी इस केंद्र में उन्हें मिलेगी. तृतीय पंथी समुदाय ने सरकारी योजना का लाभ लेना चाहिए तथा आवश्यक पहचानपत्र जैसे की आधार कार्ड, राशन कार्ड, आभा कार्ड, आदि प्राप्त करने का आह्वान गुरु प्रवीण ने इस समय किया. इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय साखरे ने कहा कि, तृतीय पंथी समुदाय अब केवल मांगने वाला समुदाय नहीं रहा.

यह समुदाय अब सामाजिक कार्य में अग्रसर हो रहा है. कार्यक्रम दौरान जिला विधि प्राधिकरण की ओर से कानून विषयक मार्गदर्शन एड. वरूडकर ने किया. हेमंत टोकशा ने सभी को औषधोपचार नियमित लेने की बात कही. इस अवसर पर तृतीयपंथी, अति जोखीम गुट की महिलाएं, एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों के आभा कार्ड का पंजीयन किया गया. कार्यक्रम का संचालन श्याम वहाणे ने किया. प्रस्तावना जिला कार्यक्रम अधिकारी साखरे ने रखी. आभार लोकेश पवार ने माना. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आरती इंगले, नीता गोगटे, अजय वरठे, प्रमोद कलसकर, नरेश मंथपूरवार, जयश्री नागपुरे, अतुल गुहे, कृष्णा नागले, आदित्य पिंजरकर, प्रेमराज गुंजाल, गौरव ढवले, धीरज तायडे, अक्षय गोहाड, अमित बेलसरे ने सहयोग किया.

Related Articles

Back to top button