2 व 3 को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सावंत मेलघाट के दौरे पर
धारणी व चिखलदरा तहसील के स्वास्थ्य केंंद्रों का करेंगे निरीक्षण
अमरावती/दि.29 – राज्य के सार्वजनिक स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री डॉ. तानाजी सावंत आगामी 2 व 3 दिसंबर को मेलघाट के दौरे पर आ रहे है. वे यहां पर धारणी व चिखलदरा तहसील के स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण करेंगे. साथ ही यहां पर उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं का अधिकाधिक रुप से जायजा लेंगे.
प्रशासन द्बारा मंत्री डॉ. तानाजी सावंत के दौरे को लेकर दी गई विस्तुत जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्री डॉ. तानाजी सावंत का शुक्रवार 2 दिसंबर को सुबह 9 बजे नागपुर में आगमन होगा. जहां से सडक मार्ग के जरिए प्रस्थान करते हुए सुबह 11.30 बजे वे अचलपुर के सरकारी विश्रामगृह में पहुंचेंगे. यहां पर दोपहर 12 बजे वे उपजिला अस्पताल की ओर प्रस्थान करेंगे और अस्पताल के स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने के बाद मेलघाट क्षेत्र में प्रवेश करेंगे. जहां पर दोपहर 2 बजे बिहाली स्वास्थ्य उपकेंद्र, दोपहर 3 बजे सलोना प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र, दोपहर 4 बजे आमझरी स्वास्थ्य उपकेंद्र, दोपहर 5 बजे चिखलदरा के ग्रामीण अस्पताल को भेंट देते हुए शाम 6 बजे चिखलदरा के सरकारी विश्रामगृह पहुंचेंगे. जहां पर उनका समय आरक्षित रहेंगा और इसी विश्रामगृह पर वे रात्रि विश्राम करेंगे.
इसके उपरान्त शनिवार 3 दिसंबर को सुबह 8.30 बजे सेमाडोह के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 9.30 बजे हरिसाल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व 10.30 बजे धारणी उपजिला अस्पताल को भेंट देते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. तानाजी सावंत दोपहर 2.30 बजे अचलपुर के शासकीय विश्रामगृह पहुंचकर अमरावती के लिए रवाना होंगे और शाम 4.30 बजे अमरावती पहुंचकर विभागीय आयुक्त कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में हिस्सा लेंगे. जिसके उपरान्त वे अमरावती से नागपुर के लिए रवाना होंगे.