अमरावती आ रहे हैं स्वास्थ्य मंत्री
आबिटकर के मेलघाट दौरे हेतु प्रशासन सजग

* स्वास्थ्य अधिकारी और सीएस ने की समीक्षा
अमरावती/ दि. 20-प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रकाश आबिटकर अमरावती की अपनी पहली यात्रा हेतु रविवार 23 मार्च को पधार रहे हैं. जिसके कारण उनके दौरे में सब कुछ आलवेल दिखाने के लिए स्वास्थ्य महकमा में बैठकों के दौर चल रहे हैं. अमरावती मंडल को सूत्रों ने बताया कि डॉ. आबिटकर मेलघाट के दौरे पर खासतौर से जायेंगे. इसलिए जिला परिषद हो या स्वास्थ्य विभाग व्यापक तैयारी में जुटा है. डॉ. आबिटकर मेलघाट के गांव- गांव का दौरा करेंगे. वहां आनेवाले बारिश के सीजन से पहले सभी गांवों में स्वास्थ्य सुविधा सुनिश्चित करनेवाले हैं. इसके लिए मौजूदा स्टॉफ को निर्देश दिए गये हैं. डॉ. आबिटकर कई महत्वपूर्ण निर्देश देनेवाले हैं. उनका उन निर्देशेां पर तत्काल और प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर रहेगा. कलेक्टर और जिला स्वास्थ्य अधिकारी तथा जिला शल्य चिकित्सक आदि दौरे में उनके साथ रहेंगे.
सूत्रों ने अमरावती मंडल को बताया कि जिला सामान्य अस्पताल को चिकित्सा महाविद्यालय से जोडने संबंधी महत्वपूर्ण चर्चा भी स्वास्थ्य मंत्री की दो दिवसीय यात्रा दौरान हो सकती है. बता दें कि जिला सामान्य अस्पताल की कायापलट होने जा रही है. इसे शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय से जोडा जा रहा है. महाविद्यालय के विद्यार्थियों को 100 बेड के अस्पताल की राष्ट्रीय चिकित्सा परिषद के मापदंडों के अनुसार आवश्यकता होती है.