अमरावती

स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे पहुंचे अमरावती

जिला एवं स्वास्थ्य महकमे के साथ की समीक्षा बैठक

  • कोविड अस्पताल का दौरा कर लिया स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२५ – राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Health Minister Rajesh Tope) शुक्रवार २५ सितंबर की शाम अपने संक्षिप्त दौरे के तहत अमरावती पहुंचे. नागपुर से सडक मार्ग द्वारा अमरावती पहुंचने के बाद उन्होंने यहां के जिलाधीश कार्यालय परिसर स्थित नियोजन भवन में जिला पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर (District Foster Minister Ed. Yashomati Thakur), जिलाधीश शैलेश नवाल (Collector Shailesh Naval) व जिला शल्य चिकित्सक डॉ. श्यामसुंदर निकम की उपस्थिति में स्वास्थ्य महकमे से संबंधित सभी अधिकारियों एवं कोविड अस्पताल के डॉक्टरों के साथ एक समीक्षा बैठक की. जिसमें जिला एवं मनपा प्रशासन द्वारा कोरोना के संदर्भ में अब तक किये गये कामकाज का ब्यौरा प्राप्त करने के साथ ही उन्होंने फिलहाल स्वास्थ्य महकमे को पेश आ रही समस्याओं व दिक्कतों के संदर्भ में भी जानकारी प्राप्त की. इसके पश्चात देर शाम स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने सुपर स्पेशालीटी अस्पताल परिसर स्थित कोविड हॉस्पिटल का दौरा किया. जहां पर उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओें का जायजा लेने के साथ ही सरकारी कोविड अस्पताल में कार्यरत डॉक्टरों एवं मेडिकल स्टाफ से भी संवाद साधा. इससे पहले जिलाधीय कार्यालय सभागार में एक पत्रकार परिषद को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंंत्री राजेश टोपे ने कहा कि, सरकार द्वारा कोरोना की बीमारी के संक्रमण को नियंत्रित करने हेतु हर संभव कदम उठाये जा रहे है और इस काम के लिए निधी की कमी बिल्कूल भी नहीं पडने दी जायेगी.

 

Related Articles

Back to top button