मालखेड प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र में स्वास्थ्य सेवक ने लगाई फांसी
घटनास्थल पर मिला सुसाइड नोट
* किसी बीमारी से परेशान होकर उठाया घातक कदम
चांदूर रेलवे/ दि. 11- चांदूर रेलवे तहसील के मालखेड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र में एक स्वास्थ्य सेवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना रात 8 बजे उजागर हुई. घटनास्थल पर सुसाइड नोट बरामद हुआ है. उमेश दिघाडे ने किसी बीमारी से परेशान होेेकर घातक कदम उठाते हुए इहलिला समाप्त कर ली.
उमेश पंजाबराव दिघाडे (45, कमिश्नर कॉलोनी, अमरावती) यह फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले स्वास्थ्य सेवक का नाम है. मिली जानकारी के अनुसार उमेश दिघाडे पिछले 9 वर्षों से मालखेड प्राथमिक उपकेंद्र में कार्यरत थे. ड्युटी पर तैनात रहते समय उन्होंने रात 8 बजे उपकेंद्र के हॉल में लगे सिलिंग फैन के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसकी जानकारी मिलते ही चांदूर रेलवे के पीएसआई विलास धोंडे, पुलिस कर्मचारी प्रवीण मेश्राम, मनोज वानखडे, चालक जगदीश राठोड मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की. उमेश दिघाडे के पीछे पत्नी, एक बेटी ऐसा भरापुरा परिवार है. तहकीकात के दौरान पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला. उमेश ने किसी बीमारी से परेशान होकर आत्महत्या की, ऐसी जानकारी सामने आयी है. थानेदार मगन मेहते के मार्गदर्शन में चांदूर रेलवे पुलिस आगे की तहकीकात कर रही है.