स्वास्थ्य सेवाएं अलर्ट, सभी की छुट्टियां रद्द
सचिव डॉ. विनायक का आदेश जारी

* एम्बुलंस और आवश्यक वाहन तैयार रखने के भी निर्देश
अमरावती/ दि. 10- पाकिस्तान के साथ युध्द की स्थिति में प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव ने सभी स्वास्थ्य सेवाओं का अलर्ट जारी कर संबंधितों के अवकाश रद्द कर दिए है. एम्बुलंस और आवश्यक वाहनों को हर समय तैयार रखने के साथ ही डॉ. निपुण विनायक ने सभी मेडिकल ऑफीसर कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी पर बराबर तैनात रहने के निर्देश दिए हैं. अस्पतालों के उपकरण और साजो सामान भी अच्छी कंडीशन में रखने के साथ दवाईयों का भरपूर स्टॉक करने कहा गया है.
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने शुक्रवार को आपात बैठक लेकर सभी व्यवस्थाओं का ज्यादा लिया. विशेषकर पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट किया गया. इसी कडी में स्वास्थ्य सचिव डॉ. विनायक का आदेश जारी हुआ है. अमरावती में सभी स्वास्थ्य सेवाएं अलर्ट मोड पर रहने की जानकारी स्थानीय अधिकारियों ने दी. उन्होंने बताया कि सभी आवश्यक उपकरण, स्ट्रेचर, ऑक्सीजन, जीवन रक्षक प्रणाली तैयार रखे.