अमरावती

स्वास्थ्य सेवको ने बचाये महिला के प्राण

परिजनों ने स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करने से किया इंकार

परतवाड़ा/मेलघाट/दी/३१- आदिवासी अंचल में कार्यरत स्वास्थ्य विभाग के दल द्वारा एक रुग्ण महिला और उसके परिजनों को आवश्यक समुपदेशन करके योग्य चिकित्सा करने में सफलता पाई गई.इस कारण उस महिला को जीवनदान मिल सका.घटना धारणी के अतिदुर्गम बैरागढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत कुटंगा उपकेंद्र के सवालाखेड़ा गावं की है.यहां की 21वर्षीय महिला गर्भवती होने से उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.महिला के शरीर मे खून की कमी होने के कारण उसकी स्थिति अत्यंत नाजुक हो गई थी.डॉक्टरों की सलाह के बावजूद महिला के परिजन उसे अस्पताल में रखने को तैयार नही थे.धारणी के उपजिला अस्पताल से परिजन इस महिला को लेकर अपने घर लौट आये.बैरागढ़ के स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने जाकर महिला व उसके परिवार को समझाइश दी.पश्चात महिला को पुनः उपजिला धारणी में लाया गया.डॉक्टरों के प्रयास से अब महिला खतरे से बाहर है.महिला को जीवनदान देने के लिए की गई कोशिशों की चर्चा मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में सुनने को मिल रही है.
स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गजानन मालवीय,स्वास्थ्य सेविका ज्योत्सना अंबाड़कर,डॉ गणेश सावके,समुदाय स्वास्थ्य अधिकारी बैठकर,कमल सेमलकर,मीरा कासदेकर,और ममता सोनकर की टीम ने इस पेचीदा कार्य को सफल कर महिला के प्राण बचाये है.

Related Articles

Back to top button