अमरावती

आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत स्वास्थ्य शिबिर

राम मेघे कॉलेज का आयोजन

* स्वास्थ्य के प्रति सजगता को बताया जरुरी?
बडनेरा/दि.18 – स्थानीय राम मेघे कॉलेज ऑफ इंजीनिअरिंग एंड मैनेजमेंट की ओर से राष्ट्रीय सेवा योजना दल और रेड रिबन क्लब द्बारा महाविद्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव उपक्रम अंतर्गत स्वास्थ्य जांच शिबिर का आयोजन किया गया.
महाविद्यालय के सभी कर्मचारी रोजाना काम का बढता तनाव से छूटकारा पाने और कोरोना की स्थिति के बाद स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के लिए 14 मई को सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक महाविद्यालय परिसर में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिबिर का आयोजन किया गया. महात्मा गांधी और स्वच्छता व स्वास्थ्य का मंत्र देनेवाले गाडगे बाबा की प्रतिमा को माल्यार्पण कर शिबिर का अनौपचारिक उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम मेें उपस्थित उप प्राचार्य प्राप्ति पीव्ही खांडवे, संगाबा बडनेरा रीजन क्षेत्रीय समन्वयक प्रा. सारंग धावडे, हाइटेक सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल के डॉ. दिनेश वाकडे, डॉ. स्वप्निल श्रीवास्तव, डॉ. देशमुख, डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेटिव मनाली बोंडे, डॉ. मनोदय मोहोड, पूनम इंगोले, पीआरओ अनिल मानकर, डॉ. दिनेश हरकुट, प्रीति खोडके, डॉ. करिश्मा कास्ट, डॉ. आशिष कडू, डॉ. मनीष बैस, डॉ. प्रवीण चौधरी ने शिक्षकेत्तर कर्मचारी ऑफिस कर्मचारी सभी प्राध्यापक वर्ग और साफ-सफाई महिला कामगार की जांच की.

* बीपी, शुगर आदि की हुई जांच
शिबिर में हाइटेक सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेेंटर की टीम ने बीपी, शुगर, ईसीजी और विशेषज्ञ डॉक्टर की ओर से कंसल्टेशन कराया. कार्यक्रम का आयोजन रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी आशिष सायवान ने किया. महिला कार्यक्रम अधिकारी अनुराधा इंगोले के साथ कार्यक्रम अधिकारी प्रा. अतुल डहाणे, गायत्री बहिरे, आशुतोष उगवेकर, प्रा. अपर्णा खैरकर, निशांत केने, मनीष नवले, डीआर इंगोले, रासेयो दूत, ऋषिकेश अलकापुरे, आयुष भगत, आमिर फराज, वेदांत वातिले, सुमित मुंदाने, विवेक देशमुख, हर्ष माकोडे, आकाश ठाकरे, प्रथमेश वानखेडे आदि ने हिस्सा लिया. शिबिर को सफल बनाने के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अली का मार्गदर्शन मिला. संस्था के अध्यक्ष डॉ. नितिन उपाध्यक्ष, एड. उदय देशमुख, कोषाध्यक्ष हेमंत देशमुख, सचिव युवराज सिंह चौधरी, शंकरराव काले, नितीन हिस्से, रागिनी देशमुख, वैशाली धांडे, पूनम चौधरी आदि ने कार्यक्रम की प्रशंसा की.

Related Articles

Back to top button