अमरावती

स्वास्थ्य मित्रों के वेतन में की जाए वृद्धि

जिलाधीश को सौंपा गया ज्ञापन

अमरावती/दि.4 – प्रधानमंत्री आयुष्यमान योजना तथा महात्मा ज्योतिबा फुले जनआरोग्य योजना के अंतर्गत एमडी इंडिया हेल्थ इंश्यूरेंस टीपीए प्रा. लि. के जरिए वर्ष 2012 से कार्य करने वाले आरोग्य मित्रों के वेतन में बार-बार मांग किए जाने और निवेदन सौंपे जाने के बावजूद कोई वृद्धि नहीं की गई है. जबकि विगत 9 वर्ष के दौरान महंगाई आसमान छूने लगी है. और सभी जीवनावश्यक वस्तुओं के दाम बढ गए है. अत: दोनों योजनाओं के लिए काम करने वाले स्वास्थ्य मित्रों के वेतन में जल्द से जल्द समूचित वृद्धि की जाए. इस आशय की मांग स्वास्थ्य मित्र संगठन द्बारा जिलाधीश पवनीत कौर को सौंपे गए निवेदन में की गई.
इस ज्ञापन में बताया गया कि, वर्ष 2012 से महात्मा ज्योतिराव फुले जनआरोग्य योजना के काम हेतु नियुक्त स्वास्थ्य मित्र बेहद अत्यल्प वेतन में काम कर रहे है. साथ ही वर्ष 2018 से उन्हें प्रधानमंत्री जनआरोग्य का अतिरिक्त काम भी करना पड रहा है. जिसके चलते अलग से कोई वेतन अदा नहीं किया जाता. साथ ही कोविड काल के दौरान सभी स्वास्थ्य मित्रों ने अपने प्राणों का खतरा उठाकर सरकारी हमकमों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर अपना कर्तव्य निभाया था. उस समय स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारियों को दोगुना वेतन मिला करता था. लेकिन स्वास्थ्य मित्रों को कोई अतिरिक्त वेतन मानधन या भत्ता नहीं मिला.
ज्ञापन सौपते समय नीलेश वानखडे, योगेश हरणे, अमर तायडे, आशीष बनसोड, भूषण बेलसरे, राहुल काकडे, मंगेश वडतकर, मंगेश पुनसे, दीपक डोईफोडे, किशोर बद्रे, नितेश कोठाले, शिव जयस्वाल, स्वप्निल ठाकरे, युवराज वंजारी, योगेश आसरकर, मो. जावेद, कन्हैया पाटिल, निहाल जाधव, नितिन पवार, नीलेश खेडकर, प्रकाश पांडे, अनंत गावंडे, नीलेश घाटे, ज्योति वानखडे, कीर्ति ठाकुर, सुनील ढेंगले, शीतल करवते, मेघा लोणकर, मोनाली भोयार, सारिका चौधरी, वृषाली पाटिल, उषा प्रजापति, सुजाता जिचकार, प्रमोद जिचकार, सुधीर अलोणे, भूषण पवार, सतीश आवारे, प्रभूदास सेवरकर, प्रकाश मेटकर, दिनेश घायर, अतुल रहाटे, राहुल तिवारी, राहुल रहाटे आदि स्वास्थ्य मित्र मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button