जिले में ३ लाख १३ हजार ८२७ परिवारों का हुआ स्वास्थ्य सर्वेक्षण
शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में चलाया जा रहा मेरा परिवार-मेरी जिम्मेदारी अभियान
अमरावती/दि.५ – कोविड-१९ के संक्रमण को रोकने हेतु सरकार द्वारा समूचे राज्य में मेरा परिवार-मेरी जिम्मेदारी अभियान चलाया जा रहा है. जिसकी शुरूआत अमरावती जिले में भी हो चुकी है. जिले में विगत २९ सितंबर तक किये गये काम की रिपोर्ट के मुताबिक अब तक ३ लाख १३ हजार ८२७ परिवारों का इस अभियान के तहत सर्वेक्षण किया गया है. जिसके लिए जिले की १४ तहसीलों में १ हजार ८७६ पथकों की नियुक्ती की गई है. जिनमें स्वास्थ्य महकमे सहित अन्य विभागों के कर्मचारियों का समावेश है. इन पथकों द्वारा पल्र्स ऑक्सिमीटर व थर्मल स्कैनर गन के जरिये लोगों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है.
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में रहनेवाले ३ लाख १३ हजार ८२७ परिवारों के १३ लाख २१ हजार १४४ लोगोें की स्वास्थ्य जांच अब तक की जा चुकी है और इस अभियान के तहत पाया गया कि, जिले के तहसील क्षेत्रों में कोमार्बीड (बहुविध बीमारियां) रहनेवाले मरीजों की संख्या ८ हजार ७९८, एसपीओ-२ कम रहनेवाले मरीजों की संख्या २ हजार ४९३, बूखार रहनेवाले मरीजों की संख्या १ हजार ३०५ तथा कोरोना सदृश्य लक्षण रहनेवाले मरीजों की संख्या २ हजार ३३८ रहने की जानकारी सामने आयी है. बता दें कि, इस अभियान के तहत कोरोना के अलावा अन्य बीमारियां रहनेवाले मरीजों की भी स्वास्थ्य जांच की गई है.
नगर पालिका व नगर पंचायत क्षेत्रों में सर्व्हे
मेरा परिवार-मेरी जिम्मेदारी अभियान अंतर्गत जिले के नगर पालिका व नगर पंचायत क्षेत्रों में भी सर्वेक्षण का काम शुरू है. जिसके तहत शहरी क्षेत्रों के लिए १७२ पथकों की नियुक्ती की गई है. इन पथकों ने २९ सितंबर तक ४९ हजार ५४० परिवारों के घरों को भेट दी और २ लाख २७ हजार २२६ व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच की. जिसमें कोमार्बीड रहनेवाले १४ हजार १७, एनपीओ-२ रहनेवाले १०७, अधिक तापमान यानी बूखार रहनेवाले ६५ और कोरोना सदृश्य लक्षण रहनेवाले २५० व्यक्ति पाये गये.