अमरावतीमहाराष्ट्र

स्वास्थ्य यंत्रणा मानंकानुसार कार्य करें

जिलाधिकारी सौरभ कटियार का आवाहन

अमरावती / दि.3 – जिले में स्वास्थ्य को लेकर अच्छे कार्य किए जा रहे है. इसमें अब क्षयरोग मुक्त और आयुष्यमान कार्ड के वितरण को भी गति देने की आवश्यकता है. इसी के साथ स्वास्थ्य यंत्रणा मानंकानुसार कार्य करें, ऐसा आवाहन जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने किया. वे जिला एड्स प्रतिबंध और नियंत्रण समिति की जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित सभा में बोल रहे थे. सभा में जिप मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजीता मोहपात्रा, जिला शल्य चिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदले, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश असोले, जिला कार्यक्रम व्यवस्थापन अजय साखरे सहित स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
जिलाधिकारी कटियार ने राज्य सरकार के निर्देशानुसार एचआईवी बाधितों को राज्य परिवहन मंडल की बसेस की पॉसेस का वितरण किया जा रहा है. जिसमें पॉसेस सभी को मिल रही है. इस बात की पुष्टि करें और साथ ही अन्य योजनाओं का भी लाभ लेने का प्रयास करें. रक्त के नमूने की जांच कर एचआईव्ही बाधितों को खोजे और पाए जाने पर उपचार करने के निर्देश दिए. वहीं जिले में धामणगांव सहित कुछ तहसीलों में लडकियों का प्रमाण कम हैं. जिसकी वजह से लिंग गुणोत्तर कम रहनेवाली तहसीलों में गर्भधारण पूर्व व प्रसव पूर्व निदान तंत्र अधिनियम पर कडाई से अमल करें और प्रमुख रूप से सोनोग्राफी केन्द्र पर ध्यान दें और बेटी के जन्म पर उसका स्वागत करने हेतु जनजागृति करें. ऐसे निर्देश भी जिलाधिकारी कटियार ने सभा के दौरान दिए.

 

Back to top button