वाघोली/ दि.23– निंबोली पी.एच.सी. अंतर्गत स्वास्थ्य उपकेंद्र वाघोली में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर स्वास्थ्य वर्धिनी दिवस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर योगा, प्रशिक्षण व स्वास्थ्य व स्वच्छता के संदर्भ में जनजागृती की गई. ऑनलाइन ओपीडी मरीजों को घर बैठे डॉक्टरों व्दारा सलाह दी गई और ई-संजीवनी के माध्यम से स्वास्थ्य उपकेंद्र पर उपचार के संदर्भ में सलाह दी गई.
उसी प्रकार राष्ट्रीय किटकजन्य नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत गप्पी मछलियां छोडी गई और नागरिकों को स्वास्थ्य से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. वहीं स्वास्थ्य अधिकारी राठोड, डॉ. लादे, समुदाय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सविता असूलकर, लैब टेक्निशियन कनेरे, स्वास्थ्य सहायक बांबल, स्वास्थ्य सहायक मोहोड, आरोग्य सहायिका श्रीमती मेश्राम, स्वास्थ्य सेवक अजहर खान व्दारा ग्रामवासियों में मलेरिया को लेकर जनजागृती की गई और स्वच्छता अभियान चलाया गया.