अमरावती

स्वास्थ्य कर्मचारी दो माह से वेतन के इंतजार में

हेल्थ एम्पालईज फेडरेशन की वक्त पर पगार देने की मांग

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१५ – जिला परिषद के स्वास्थ्य कर्मचारियों की कई मांगे प्रलंबित है. पिछले दो माह से स्वास्थ्य कर्मचारी बगैर वेतन के ही काम कर रहे है, ऐसा आरोप हेल्थ एम्पालईज फेडरेशन ने लगाया है. जिले के सभी संवर्ग निहाय स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना के काम में व्यस्त है. मगर पिछले दो वर्ष से स्वास्थ्य कर्मचारियों को ५ तारीख तक एक भी वेतन नहीं मिला, ऐसा आरोप लगाया है. पिछले ६ माह से ६२१ शिर्ष के वेतन रुके हुए है. जुलाई,अगस्त इन दो माह का वेतन अब तक नहीं हुआ है, ऐसा आरोप अध्यक्ष देवेंद्र शिंदे ने लगाया है और विभिन्न मांगों को लेकर जिला स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. मांग पूरी नहीं की गई तो तीव्र आंदोलन की चेतावनी दी गई. इस समय विनोद डोंगरे, रजनिकांत श्रीवास्तव, बाबुलाल शिरसाट, सुभाष चव्हाण, विनोद परोधे, गोकुल बांबल, राजेश पनजकर, गोपाल ठोसर, विवेक उमक, प्रदीप ढोले, संजय लखनउवाले, शालिनी भाकरे, पुरुषोत्तम कुंभलवार, अशोक नांदुरकर, कुलदीप रुद्रकार, विवेक उमक, हेमंत सूर्यवंशी, गायत्री साउरकर, अशोक पोखले, अर्चना धुर्वे, संजय गव्हाणे, अशोक सोमराल आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button