स्वास्थ्य कर्मचारी जिलाधिकारी के आदेश को बता रहे धत्ता
मुख्यालय में रहना अनिवार्य, फिर भी अप-डाउन शुरू
प्रतिनिधि/दि.२० चांदुर रेल्वे – कोरोना महामारी को रोकने के लिए जिलाधिकारी द्वारा अप-डाउन करनेवाले कर्मचारियों को मुख्यालय में रहने का सख्त निर्देश दिया गया है. लेकिन इस आदेश का धामणगांव रेलवे विधानसभा क्षेत्र के चांदुर रेलवे, धामणगांव रेल्वे तथा नांदगांव खंडेश्वर तहसील में पालन नहीं किया जा रहा है. स्वास्थ विभाग के बडी संख्या में कर्मचारी आदेश का पालन नहीं कर रहे है. यह बाहर गांव से आना-जाना करने से कोरोना के संक्रमण का खतरा अत्याधिक बढा है. पिछले तीन महीने से केवल कोरोना पर ही ध्यान देने के कारण बाकी कामों पर ध्यान ही नहीं है. ग्रामीण क्षेत्रों में मच्छरों, कीडों से होनेवाली बीमारियों के पीडित बडी संख्या में हैं. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा अपना काम आशा वर्करों को सौंप कर कर्तव्यों की इतिश्री समझी जा रही है. तहसील में मलेरिया, हाथीरोग अधिकारियों के दौरे नहीं होने से कर्मचारी अपने मन के राजा बननेवाली स्थिति है. स्वास्थ्य कर्मचारी मुख्यालय नहीं रहने से गरीब मरीजों को अनगिनत परेशानियों से जूझना पड रहा है. विभाग के वरिष्ठ अधिकारी अगर ग्रामीण अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उपकेंद्र, एलोपॅथी दवाखाने का शाम ५ बजे दौरा करें तो सच्चाई स्वयं उन्हें दिखाई पडेगी. कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए जिलाधिकारी ने सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को मुख्यालय में ही रहने का निर्देश दिया है, इसके बाद भी मलेरिया, हाथी रोग, कुष्ठरोग, टी.बी. तथा जिला परिषद के बडी संख्या में कर्मचारी मुख्यालय में नहीं रह रहे है.