अमरावती

६ माह से वेतन के लिए तरस रहे स्वास्थ्य कर्मी

हेल्थ हेल्पलाइन फेडरेशन ने दिया जिला स्वास्थ्य अधिकारी को निवेदन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.११ – बीते ६ माह से जिला परिषद के स्वास्थ्य कर्मचारियों को वेतन का भुगतान नही किया गया है. जिसके चलते उन पर भूखमरी की नौबत आन पड़ी है. हेल्थ हेल्पलाइन फेडरेशन की ओर से स्वास्थ्य कर्मचारियों को तत्काल वेतन दिलाने की मांग को लेकर जिला स्वास्थ्य अधिकारी को निवेदन दिया गया. अन्यथा तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है. निवेदन सौंपते समय देवेन्द्र शिंदे सहित विनोद डोंगरे, रजनीकांत श्रीवास्तव,बाबुलाल शिरसाठ, सुभाष चव्हाण, विनोद परोधे, गोकुल बांबल, राजेश पणजकर, अतुल वानखडे, भगवान राऊत, गोपाल ठोसर, संजय पतके, साहेबराव वानखडे, जगदेव सुलताने, संजय केलकर, अशोक नांदुरकर, कुलदीप रूद्राकार, विवेक उमप,प्रदीप होले, संजय लखनऊवाले, शालिनी भाकरे, पुरूषोत्तम कुंबलवार, प्रकाश राठोड, सुरेन्द्र इंगले,कविता पवार, प्रवीण निंभोरकर, हेमंत सूर्यवंशी,अशोक पोखले, अर्चना धुर्वेे,गंगा सूर्यवंशी,सुजाता रोडगे, सुनंदा राऊत, लक्ष्मी बनसोड, प्राची घोरमाडे, संगीता ढेवले, गायत्री साहुकार,स्वाती अलसपुरे, संजय गव्हाणे, अशोक सोमराल, स्वेता जयस्वाल, नरेन्द्र माहुरे, अशोक सुरतने.

Back to top button