अमरावती-/दि.11 चांदूरबाजार तहसील के ब्राह्मणवाडा थडी स्वास्थ्य उपकेंद्र के कर्मचारी तेज बारिश के दौरान भी टीकाकरण के लिए रेडवा गांव की ओर जा रहे थे. इस समय एक नाले से होकर दुपहिया वाहन पर गुजरते समय दलदली मिट्टी और पानी के तेज बहाव की वजह से दुपहिया पर सवार आरोग्य सेवक व आरोग्य सेविका दुपहिया सहित नाले में जा गिरे और लसीकरण साहित्य भी बिखर गया. ऐसे में यहां से गुजरनेवाले नागरिक तुरंत उनकी सहायता के लिए दौडे. जिससे संभावित अनहोनी टल गयी. मूसलाधार बारिश के दौरान भी ग्रामीण इलाकों के कच्चे रास्ते से होकर दो स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण के लिए भेजने को लेकर वैद्यकीय अधिकारी द्वारा लिये गये फैसले को लेकर आश्चर्य जताया जा रहा है.