वेतन की मांग को लेकर स्वास्थ्यकर्मी पुन: करेेंगे आंदोलन
संगठना अध्यक्ष देवेंद्र शिंदे ने कहा
अमरावती/दि.6 – स्वास्थ्यकर्मियों की वेतन की मांग को लेकर पुन: आंदोलन किया जाएगा ऐसा हेल्थ एम्प्लाइज फेडरेशन के अध्यक्ष देवेंद्र शिंदे ने कहा. 20 दिसंबर व 21 जनवरी को अनशन करने के पश्चात भी जिला स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से वेतन नहीं दिया गया. अब फिर एक बार आंदोलन का मानस संगठना द्बारा जताया गया है. जिला स्वास्थ्य अधिकारी को 7 मांगो का निवेदन दिया गया है. जिसमें जल्द ही सभी पूरी मांगे की जाने की मांग संगठना द्बारा की गई है. अन्यथा फिर एक बार तीव्र आंदोलन का इशारा संगठना की ओर से दिया गया है. जिसमें जिले के सभी स्वास्थ्यकर्मी सडक पर उतरकर आंदोलन करेंगे.
आंदोलन में जिलेभर के सभी स्वास्थ्यकर्मियों से शामिल होने का आहवान संगठना अध्यक्ष देवेंद्र शिंदे, सह विनोद डोंगरे, रजनीकांत श्रीवास्तव, अशोक पाकले, बाबुलाल शिरसाट, सुभाष चव्हाण, विनादे पारोदे, गोकुल बाम्बल, राजेश पणजकर, अतुल वानखडे, भगवान राउत, गोपाल ठोसर, संजय पटके, साहेबराव वानखडे, जगदेव सुलताने, संजय केलकर, अशोक नांदुरकर, कुलदीप रुद्रकार, विवेक उमक, प्रदीप होले, संजय लखनऊ वाले, शालिनी भाकरे, पुरुषोत्तम कुंबलवार, प्रकाश राठोड, सुरेंद्र इंगले, कविता पवार, उमेश दिघाडे, प्रवीण निंभोरकर, हेमंत सूर्यवंशी, अर्चना धुर्वे गंगा सूर्यवंशी, सुजाता रोडगे, सुनंदा राउत, लक्ष्मी बनसोड, प्राची घोरमाडे, संगी-ता-ढेवले, गायत्री साउरकर, स्वाती अळसपुरे, संजय गव्हाणे, अशोक सामराल, श्वेता जयस्वाल, नरेंद्र माहोरे, अशोक सुरत्ने, संतोष वायकोले, प्रकाश गुल्हाने, रुपेश काले, गजानन मामूलकर, किशोर धर्मालकर, मनोज सरदार, राजू मेश्राम, शालिनी गवई, राजेंद्र लादे, संगीता ढवेले, दीपक गाडबैल, गजानन सुनेदीपक, खंडाते, अरविंद परधी, संतोष वायकोले, प्रकाश गुल्होने, रुपेश काले, विजय डवरे, चंदू काले, आकाश हिंगासपुरे, सुनील सपकाल, सुनील तेलंग्र, प्रवीण अवघड, रितेश धवने, सुभाष यादव, स्वाती अलसपुरे, ज्योत्सना शिंदे, दीपाली शिंदे, अनुपमा गवई, भाग्यश्री कूर्मवंशी आदि उपस्थित थे.