‘हेल्दी बेबी एवं स्मार्ट मॉम’ प्रतियोगिता सफल
जेसीआई अमरावती लेडी विंग एवं शगुन इवेंट का आयोजन
अमरावती/दि.10-जेसीआई अमरावती लेडी जेसी विंग द्वारा हाल ही में अमरावती ट्रेड फेयर के तहत व्हाइट हाउस लॉन में ‘हेल्दी बेबी’ और ‘स्मार्ट मॉम’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. यह प्रतियोगिता सभी सदस्यों के सहयोग से सफल रही. इस प्रतियोगिता में माताओं एवं उनके बच्चों ने स्वास्थ्य, खुशी और अपनी प्रतिभा का जश्न मनाया. लेडी जेसी विंग सभापति विशिता समदरीया ने कहा, इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य माताओं और बच्चों के बीच स्वास्थ्य का महत्व मनोरंजक तरीके से बताया जाए. साथ ही माताओं को अपनी प्रतिभा दिखाने हेतु एक मंच उपलब्ध कराया जाए, यह था.
इस प्रतियोगिता में कई प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इसमें बच्चों के दो आयु ग्रुप में बांटा गया एवं विजेताओं को 12 हजार रुपए के नकद पुरस्कार प्रदान किए. इसमें माताओं को बच्चों के टीकाकरण, समुचित वजन, लंबाई, स्वच्छता, पोषक आहार आदि महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई. स्मार्ट माँम में माताओं ने विशेष परिवेश में अपने बच्चों के साथ रैंप वाक किया एवं निर्णायकगनों के सवालों के जवाब दिए. कार्यक्रम को सफल बनाने जेसीआई अमरावती अध्यक्ष दीपक लोखंडे, अध्याय की प्रथम महिला पूजा लोखंडे, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश काडू, निखिल सामदरिया, लेडी जेसी विंग कोऑर्डिनेटर संतोष बेहरे, एवं को-ऑर्डिनेटर जयेश पनपलिया, प्रोजेक्ट डायरेक्टर्स मोनिका पटेल, स्नेहा पटेल, शीतल बावने, मीनल देसाई, सीमा मुंधडा, खुशबू झंवर, इवेंट डायरेक्टर अमोल झंवर, सचिव अंकित पुरवार ने अथक प्रयास किये.
पुरस्कार वितरण समारोह में विशेष अतिथि के रूप में हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल सचिव माधुरी चेंडके, पूर्वाध्यक्ष राजेंद्र हेडा, गौरव लुनावत, संतोष मालानी, शगुन इवेंट्स से गोविंद राठी, तृप्ति राठी, हेल्दी बेबी प्रतियोगिता के जज डॉ. समीर चौस डॉ. अमित वरुडकर, स्मार्ट मॉम जज सीमा बेहरे, शैलजा चांडक, शीतल बावने स्पॉन्सर बिरला माइंड स्कूल, हिमालय बेबी केयर से जायेद खान उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन जयश्री शाहकार एवं नेहा नहाटा ने किया.