अमरावती/ दि.15 – डॉ. हेडगेवार अस्पताल अमरावती की ओर से सावनेर स्थित संत बाल वामन महाराज संस्था में स्वास्थ्य जांच व उपचार शिविर का आयोजन किया गया था. शिविर में औषधियों का निशुल्क वितरण किया गया साथ ही आवश्यकता अनुसार मरीजों का इसीजी व ब्लड, शुगर की जांच की गई. इस अवसर पर बाल वामन महाराज, डॉ. मानसी कविमंडन, डॉ. अंजली घिके मंच पर उपस्थित थे. सभी मान्यवरों के हस्ते भारत माता का पूजन व श्रद्धास्थान एकनाथ रानडे की प्रतिमा का पूजन कर पुष्पमाला अर्पित की गई.
स्वास्थ्य जांच शिविर में सर्जन व प्रकल्प संचालक यशोधन बोधनकर, फिजीशीयन डॉ. मानसी कविमंडन, स्त्रीरोग व प्रसुती तज्ञ डॉ. अंजली घिके, दंत रोग तज्ञ डॉ. माधवी पवार, बालरोग तज्ञ डॉ. प्रज्ञा बनसोड ने 167 मरीजों की जांच की. शिविर में टिमटाला स्वास्थ्य संवेदना प्रकल्प समन्वयक डॉ. नितिन पारखी तथा डॉ. स्नेहा बिजागिरे ने अपनी सेवाएं दी.
इस अवसर पर बाल वामन महाराज ने कहा कि, कोरोना काल को न भूले कोरोना की तीसरी लहर की संभावना है. जिसमें सर्तकता बरते और निरोगी रहे. शिविर को सफल बनाने के लिए मुख्य प्रशासकीय अधिकारी महेश कुलकर्णी, अनिता कुलकर्णी, स्नेहा मुणे, प्रताप ब्राह्मणवाडे, अमोल भारती, अनिकेत कराले, पवन ढगे, विपिन काकडे, महेश पिंजरकर व अस्पताल की टीम ने अथक प्रयास किए.