अमरावतीमहाराष्ट्र

स्वस्थ बच्चा स्वस्थ समाज का निर्माण करता है

रेनबो किड्झी स्कूल में हेल्दी बेबी प्रतियोगिता

अमरावती/ दि. 14-किड्ज़ी स्कूल के अंतर्गत रेनबो किडजी, गावंडे लेआउट, साई नगर. स्थित स्कूल में हेल्दी बेबी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. डॉक्टर की टीम में प्रमुख डॉ. कुशल झंवर और डॉ. करण हंतोड़कर थे।’इस जागरूकता के लिए रेनबो किड्ज़ी स्कूल में छोटे बच्चों के स्वास्थ्य सेहत को लेकर एक हेल्थी बेबी प्रतियोगिता आयोजित की गई. बच्चों के पोषण संबंधित और स्वास्थ्य की जांच की गई. बच्चे के परिवार वालों को स्वास्थ्य और सही पोषण संबंधित उचित जानकारी दी गई. इसमें 0 से 3 वर्ष आयु और 3 वर्ष से 6 वर्ष आयु तक बच्चे शामिल हुए. दो विविध भागों में सबसे स्वस्थ बच्चे को पुरस्कृत किया गया. उसमें 0 से 3 वर्ष आयु तक बच्चों में प्रथम विश्वा विलो भारतीय और द्वितीय निरवैर निभांनी विजेता रहे.
3 वर्ष से 6 वर्ष आयु तक प्रथम सावी सोमानी और द्वितीय जैनील बिस्सा यह विजेता रहे. साथ में रेनबो किड्ज़ी के डायरेक्टर ममता काकानी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में छह श्रेणी रखी गई है जिसमे 0 से 3 वर्ष आयु तक बच्चों में हेल्दी चाइल्ड – श्रिशा दहीफले, स्पार्कलिंग आइस – मिश्का सोमानी , स्वीट स्माइल – सानिध्य ढोले, कर्ली हेयर – प्राही चिड्डवार, चब्बी चीक्स – प्रियांश लड्ढा, शाइनी स्किन – विवान मालोंडे
3 वर्ष से 6 वर्ष आयु तक बच्चों में हेल्दी चाइल्ड – माहिरा राठौड़ स्पार्कलिंग आइस – नमश्वी लढ्ढा, स्वीट स्माइल – आयांश केडिया, कर्ली हेयर – र्कियांशी मालोंडे, चब्बी चीक्स – ध्रुव वानखेड़े, शाइनी स्किन – रीवा दावने यह प्रतियोगी विजेता रहे. राष्ट्रीय प्रशिक्षिक प्रशांत चौधरी सर ने सही और उचित जानकारी दी. स्कूल के सभी पेरेंट्स बड़ी संख्या में उपस्थित होकर इस सेमिनार का लाभ उठाया. इस बीच बच्चों की ड्राइंग प्रतियोगिता रखी गई. इस आयोजन में रेनबो किड्ज़ी स्कूल की डायरेक्टर ममता काकानी और विजय काकानी, सौरभ सर साक्षी मैडम, वैष्णवी मैडम, सानिया मैडम ,प्रीति मैडम,पूजा मैडम,श्रुतिका मैडम, अश्विनी मैडम पद्मजा मैडम और टीम का पूरा सहयोग रहा है.

Related Articles

Back to top button