अमरावती

भातकुली में मनाया स्वास्थ्यवर्धक दिवस

ग्रामवासियों को दी आयुष्यमान योजना की जानकारी

भातकुली/ दि. 16- भातकुली अंतर्गत आनेवाले हरताला स्वास्थ्य उपकेन्द्र में स्वास्थ्यवर्धक दिवस मनाया गया. इस अवसर पर ग्रामवासियों को आयुष्यमान योजना की जानकारी और उसके फायदों को लेकर मार्गदर्शन किया गया.
इस अवसर पर समुदाय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साकीब अहमद, स्वास्थ्यसेवक भारत डोमने, गोपाल ठोसर, स्वास्थ्यसेविका स्वाती अलसपुरे, आशा बनसोड, ललीता बनसोड, लक्ष्मी गवई उपस्थित थी.

Back to top button