अमरावती

झेनिथ अस्पताल का हेल्दी हार्ट सप्ताह

25 से अनेक कार्यक्रमों का आयोजन

* 5 हजार रुपए में एंजियोग्राफी
* डॉ. नीरज राघानी द्बारा जानकारी
अमरावती -दि.17 शहर के प्रसिद्ध और पश्चिम विदर्भ के सबसे अधिक सुविधायुक्त हृदय रोग हॉस्पिटल झेनिथ में विश्व हृदय दिवस के उपलक्ष्य सुदृढ हृदय सप्ताह का आयोजन 25 सितंबर रविवार से 2 अक्तूबर तक किया गया हैं. इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम के साथ रियायती शुल्क में बच्चों और बडों के दिल का 2डी इको तथा एंजियोग्राफी शिविर का आयोजन किया गया हैं. ऐसी जानकारी आज दोपहर श्रमिक पत्रकार भवन में आयोजित की प्रेसवार्ता में डॉ. नीरज राघानी, अमरावती साइकल एसो. के अतुल कलमकर, लायंस क्लब के अध्यक्ष रतनदीप सिंह बग्गा और फिजिशियन एसो. की सचिव डॉ. तृप्ति जावदे ने दी.
* 25 को साइकिल रैली
हेल्दी हार्ट सप्ताह दौरान 25 सितंबर रविवार को सुबह 7 से 9 बजे दौरान झेनिथ हॉस्पिटल वालकट कम्पाउंट से साइकिल रैली निकाली जाएगी. जो शहर के विभिन्न भागों से होते हुए आईएमए हॉल कैम्प रोड पर परिपूर्ण होगी. साइकिल रैली का उद्देश्य लोगों को हृदय का विशेष ध्यान रखने की जागरुकता हैं. ऐसे ही सोमवार 26 सितंबर को झेनिथ अस्पताल में 100 मरीजों की लिपीड प्रोफाइल, आरबीएस, एचबीए1सी और ईसीजी नि:शुल्क होगा. अगले दिन 27 सितंबर को बच्चों का 2डी इको मात्र 500 रुपए में और बुधवार 28 सितंबर को बडों का 2डी इको मात्र 500 रुपए में होगा. एंजियोग्राफी शिविर 3 दिन चलेगा. जिसमें पहले 50 मरीजों की एंजियोग्राफी 5 हजार रुपए में की जाएगी. 2 अक्तूबर रविवार को सुबह 11 बजे सांस्कृतिक भवन में हृदय रोग पर जानकारी दी जाएगी.

 

Related Articles

Back to top button