6 अक्तूबर को होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
सांसद नवनीत राणा की जाति वैधता प्रमाणपत्र का मामला
अमरावती/दि.1– मुंबई उच्च न्यायालय द्वारा दिये गये फैसले के खिलाफ जिले की सांसद नवनीत राणा द्वारा दायर की गई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आगामी 6 अक्तूबर को सुनवाई होगी. बता दें कि, इस मामले की सुनवाई विगत 29 सितंबर को कुछ कारणों के चलते आगे टल गयी है. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस मामले की सुनवाई हेतु 6 अक्तूबर की तारीख तय की गई है.
ज्ञात रहे कि, वर्ष 2014 का लोकसभा चुनाव अनुसूचित जाति संवर्ग हेतु आरक्षित अमरावती संसदीय क्षेत्र से लडनेवाली नवनीत राणा का जाति प्रमाणपत्र फर्जी रहने का आरोप लगाते हुए उनके प्रतिस्पर्धी तथा शिवसेना के प्रत्याशी आनंदराव अडसूल द्वारा मुंबई हाईकोर्ट में अपील की गई थी. जहां पर हुई सुनवाई के बाद मुंबई हाईकोर्ट ने नवनीत राणा के जाति प्रमाणपत्र को फर्जी करार देते हुए उन्हें अपना जाति वैधता प्रमाणपत्र वापिस जमा कराने और जुर्माना भरने का निर्देश दिया. इस फैसले के खिलाफ वर्ष 2019 का लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद निर्वाचित हुई नवनीत राणा ने सुप्रीम कोर्ट में विगत 17 जून 2021 को स्पेशल लीव पीटीशन दायर की थी. जिस पर अब तक कुछ तारीखों की सुनवाई हो चुकी है. साथ ही विगत 29 सितंबर को इस मामले में अंतिम सुनवाई होना अपेक्षित था. किंतु द्वि सदस्यीय खंडपीठ के न्या. विनीत सरन की अनुपस्थिति के चलते 29 सितंबर की सुनवाई को मुलतवी कर दिया गया था. वहीं अब इस मामले की अगली सुनवाई हेतु 6 अक्तूबर की तारीख मुकर्रर की गई है.