अमरावतीविदर्भ

सुनवाई अब १९ तक आगे बढी

शौचालय घोटाले का मामला

  • लगातार तारीख पे तारीख शुरु

प्रतिनिधि/ दि.१५

अमरावती- मनपा के बडनेरा जोन अंतर्गत उजागर हुए शौचालय घोटाले के मामले की जांच शुरु है. इस मामले में आरोपी अनुप सारवान व संदीप रायकवार को जमानत मिलने के बाद संबंधित घोटाले में मास्टर मार्इंड के रुप में योगेश कावरे के खिलाफ अपराध दर्ज किया परंतु वह पुलिस के हाथ लगने से पहले ही योगेश ने गिरफ्तारी से पूर्व अग्रिम जमानत प्राप्त कर ली. इस मामले की सुनवाई अब १९ अगस्त तक आगे बढा दी गई है. कल शुक्रवार को कावरे की जमानत पर सुनवाई प्रस्तावित थी. उसपर भी १९ को ही सुनवाई होगी. फिलहाल मामले में तारीख पे तारीख का खेल शुरु है. घोटाले की तहकीकात में क्या हाथ लगा, इस ओर सभी का ध्यान लगा हुआ है. बडनेरा जोन में उजागर हुए शौचालय घोटाले में करीब २.३४ करोड रुपए की हेराफेरी हुई है. इस मामले की स्वतंत्र शिकायत पुलिस थाने में दर्ज की जाएगी. मनपा स्थर पर इसको लेकर प्रक्रिया शुुरु है. इस घोटाले में मनपा के कई अधिकारियों के हाथ की बात सामने आ रही है. अधिकारियों की भी स्वतंत्र जांच होना प्रस्तावित होना है. इतना बडा घोटाला होने के बाद मामले की कार्रवाई जिस गति से होना चाहिए उस गति से नहीं होने के कारण संदेह और अधिक बढ रहा है. अब तक उजागर हुए घोटालों की तरह इस शौचालय घोटाले की जांच वैसे ही होगी क्या? ऐसा प्रश्न अमरावती वासी उपस्थित कर रहे है.

Related Articles

Back to top button