डीडीआर के समक्ष 168 आपत्तियों पर सुनवाई पूर्ण
7 दिसंबर को घोषित होगी 10 फसल मंडियों की अंतिम मतदाता सूची
अमरावती/दि.28- जिले की 10 बाजार समितियों के चुनाव हेतु सहकार विभाग में गहमागहमी शुरु हो गई है और विगत दिनों ही इस चुनाव के लिए प्रारुप मतदाता सूची घोषित की गई. जिसे लेकर 23 नवंबर की अंतिम तिथि तक 168 आपत्ति व आक्षेप दाखिल किए गए थे. जिस पर जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला उपनिबंधक व्दारा आज सोमवार 28 नवंबर को अपने कार्यालय में सुनवाई की गई और सभी सुनवाईयों का निपटारा किया गया. जिसके चलते अब आगामी 7 दिसंबर को 10 फसल मंडियों की अंतिम मतदाता सूचियां घोषित की जाएगी.
बता दें कि अमरावती-भातकुली, दर्यापुर, अचलपुर, अंजनगांव सुर्जी, चांदूर बाजार, मोर्शी, वरुड, धामणगांव रेलवे, चांदूर रेलवे तथा नांदगांव खंडेश्वर इन 10 कृषि उत्पन्न बाजार समितियों में चुनाव कराने की प्रक्रिया श्ाुरु कर दी गई हैं. जिसके चलते राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधीकरण के आदेशानुसार इन बाजार समितियों में 14 नवंबर को प्रारुप मतदाता सूची प्रकाशित की गई थी तथा इसे लेकर 23 नवंबर तक आपत्ति व आपेक्ष मंगवाए गए थे. जिसके तहत अचलपुर तहसील से सर्वाधिक 81 व अमरावती बाजार समिति से 54 आपत्ति व आक्षेप प्राप्त हुए थे. इन सभी आपत्ति आक्षेपों पर जिला उपनिबंधक व्दारा सोमवार 28 नवंबर को सुनवाई करना तय किया गया था. जिसके संदर्भ में आपत्ति व आक्षेप दर्ज कराने वालों को सूचित किया गया. इसके चलते जिलेभर के विभिन्न तहसील क्षेत्रों से फसल मंडियों की प्रारुप मतदाता सूचियों को लेकर तब कुल 168 आपत्तियों व आक्षेपों पर आज जिला उपनिबंधक कार्यालय में सुनवाई की गई. वहीं अब आगामी 7 दिसंबर को अंतिम मतदाता सूची घोषित की जाएगी.
* नाम छूट जाने को लेकर सर्वाधिक आक्षेप
जानकारी के मुताबिक बाजार समितियों की प्रारुप मतदाता सूची को लेकर सर्वाधिक आक्षेप नाम छूट जाने को लेकर दर्ज कराए गए हैं. बाजार समिति ने प्रशासक रहने के चलते आज उन्हें भी इससे संबंधित सुनावाई में उपस्थित रहना पडा. इसके अलावा ग्रामपंचायत के चुनाव आगामी दिसंबर माह में होने जा रहे हैं. ऐसे में उस समय चुनकर आनेवाले सदस्यों का समावेश भी बतौर मतदाता सूची मेें किया जाए. इस बात को लेकर भी प्रारुप मतदाता सूची के संदर्भ में आक्षेप दर्ज किए गए हैं.
* किस मंडी समिति से कितने आक्षेप
फसल मंडी आक्षेप
अमरावती 54
नांदगांव खंडे. 4
चांदूर रेलवे 2
धामणगांव रेलवे 4
मोर्शी 5
वरुड 0
अचलपुर 81
अंजनगांव सुर्जी 9
दर्यापुर 4
चांदूर बाजार 5
कुल 168