जिला परिषद, पंचायत समिति के 78 आक्षेपों पर हुई सुनवाई
14 शिकायतकर्ता रहे अनुपस्थित, कल फैसला
* 27 जून को अंतिम प्रभाग रचना की होगी घोषणा
अमरावती/दि.21-जिला परिषद, पंचायत समिति की प्रभाग रचना पर सात दिनों में 78 आक्षेप प्राप्त होने के साथ ही इस पर विभागीय आयुक्त द्वारा सुनवाई ली गई है. सुनवाई के दरमियान 14 शिकायतकर्ता अनुपस्थित थे. जिसके चलते शेष 64 आक्षेपों पर अपर आयुक्त ने सुनवाई ली. इन आक्षेपों पर बुधवार 22 जून को विभागीय आयुक्त सुनवाई पर निर्णय देंगे. पश्चात 27 जून को अंतिम प्रभाग रचना की घोषणा की जाएगी.
जिला परिषद, पंचायत समिति कार्यकाल समाप्त होने के साथ ही सद्य स्थिति में यहां प्रशासक है. राज्य के सभी स्थानिक स्वराज्य संस्थाओं पर तत्काल चुनाव लेने के आदेश दिए जाने से आयोग द्वारा चुनाव प्रक्रिया शुरु की गई है. चुनाव आयोग द्वारा विगत 2 जून को प्रभाग रचना प्रसिद्ध की गई. इसमें जिला परिषद के 7 तो पंचायत समिति का 14 सर्कल बढ़े है. बावजूद इसके अनेक सर्कल के नाम बदल गए हैं. जिसके चलते अब 66 जि.प. के तो 132 पंचायत समिति के सर्कल हुए है. इस पर 2 से 8 जून दरमियान आक्षेप व हरकत स्वीकारे गए. सात दिनों में 78 आक्षेप प्राप्त हुए हैं. इनमें दर्यापुर तहसील के सर्वाधिक 27 आक्षेप प्राप्त हुए हैं. बावजूद इसके वरुड 16, चांदूर बाजार 12,धारणी 7,तिवसा 2, भातकुली 2, अचलपुर 1, अंजनगांव सुर्जी 2, अमरावती तहसील में 8 शिकायतें प्राप्त हुई है.
इस पर हाल ही में अपर आयुक्त द्वारा सुनवाई लिए जाने पर इस सुनवाई के दौरान 14 शिकायतकर्ता अनुपस्थित थे. इसलिए 64 आक्षेपों पर सुनवाई हुई. इसका निर्णय अब कल 22 जून को दिए जाने के साथ ही 27 जून को अंतिम प्रभाग रचना घोषित की जाएगी. पश्चात जिला परिषद व पंचायत समितियों के चुनाव होंगे.
आरक्षण व मतदाता सूची कार्यक्रम जुलाई में होने के संकेत
प्रभाग रचना के कार्यक्रम पश्चात जुलाई व अगस्त में जिला परिषद गण व पंचायत समिति गट का आरक्षण लगने के संकेत है. पश्चात मतदाता सूची का कार्यक्रम होगा. इन दोनों कार्यक्रमोें के लिए कम से कम डेढ़ महीने का समय लगता है. पश्चात सितंबर व अक्तूबर में जिला परिषद, पंचायत समिति के चुनाव होने के संकेत है. इच्छुक इसकी तैयारी में लग गए हैं.