अमरावतीमहाराष्ट्र

जिप के जनदरबार में 9 शिकायतों पर सुनवाई

4 प्रकरणों का निपटारा, 14 शिकायतों पर 9 मार्च तक कार्रवाई करने के आदेश

अमरावती /दि.4– लोकशाही दिन के मुताबिक जिला परिषद में शिकायत निवारण दिन आयोजित किया है. हर माह पहले और तीसरे सोमवार को इसका आयोजन किया जाता है. इस क्रम में सोमवार 3 मार्च को संपन्न हुए शिकायत निवारण दिवस पर 9 शिकायतों की सुनवाई की गई. वहीं दूसरी तरफ पुरानी कुल 18 शिकायतों में से 4 शिकायतों का निपटारा किया गया. 14 शिकायतों पर 6 मार्च तक कार्रवाई के आदेश दिये गये है.
जिला परिषद की सीईओ संजीता मोहपात्रा की संकल्पना से यह शिकायत निवारण भी शुरु किया गया है, जो उनके कक्ष में ही आयोजित किया जाता है. लेकिन 3 मार्च को मुंबई में उन्हें बाल स्नेही पुरस्कार स्वीकारने जाना पडा. इस कारण अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा जिला ग्रामीण विकास यंत्रणा की संचालक प्रीति देशमुख ने नागरिकों की शिकायतें सुनकर उसे संबंधित अधिकारियों के पास भेजा. गत माह से शुरु हुए इस जनदरबार का यह तीसरा लोकशाही दिन था. इस कारण सर्वप्रथम पिछले दो शिकायत निवारण दिन में प्राप्त हुई शिकायत निमित्त शिकायतकर्ताओं को आवश्यक जानकारी दी गई. पश्चात सोमवार की शिकायतों को स्वीकार कर उसे संबंधित अधिकारियों के पास उचित कार्रवाई के लिए भेजा गया. इस अवसर पर जिला परिषद के अन्य विभाग प्रमुख व कुछ पंचायत समिति के बीडीओ उपस्थित थे.

* यह है शिकायतकर्ता
सोमवार की कार्रवाई के दौरान अचलपुर तहसील के टवलार निवासी इमरान खान रशीद खान पठान, चांदूर बाजार तहसील के शिरजगांव कसबा निवासी संजय गुर्जर, अंजनगांव सुर्जी तहसील के हिंगणी गावंडगांव निवासी दिनेश अखर्ते और इसी तहसील के पांढरी खानमपुर के पवन रायबोले व राम तुरखडे, मोर्शी तहसील के पातुर निवासी शैलेश फरतोडे तथा चांदूर बाजार तहसील के नानोरी निवासी नीलेश राउत ने अपनी शिकायतें प्रस्तुत की है.

Back to top button